Advertisement

कोहली बोले- ऑस्ट्रेलियाई अब दोस्त नहीं रहे, अभद्रता के लिए स्मिथ ने मांगी माफी

भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने अभद्र व्यवहार के लिए भारत से माफी मांगी है. इधर, मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा- ऑस्ट्रेलियाई अब दोस्त नहीं रहे. उनकी हरकतें अब इसकी इजाजत नहीं देतीं.

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली स्टीव स्मिथ और विराट कोहली
विजय रावत
  • धर्मशाला,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में हुए विवाद अब मैदान के बाहर तक पहुंच चुके है. सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के व्यवहार से आहत कोहली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली सीरीज के दौरान टीम ऑस्ट्रेलिया और वहां की मीडिया की ओर से लगातार टारगेट किए जाने के कारण आहत नजर आ रहे हैं और उन्होंने सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर चौंका दिया कि अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ मित्रवत व्यवहार नहीं रहेगा. अब हो सकता है कि आईपीएल पर भी इस विवाद की छाया पड़े.

Advertisement

विराट कोहली ने कहा, 'नहीं, अब यह निश्चित रूप से बदल गया है. मुझे लगता है कि यह स्थिति पहले थी, लेकिन अब बिल्कुल भी वैसी नहीं रही. मैंने शुरुआती दौर में गहमागहम बहस के बीच जो कहा था, वह इसलिए था क्योंकि आप प्रतिस्पर्धी होना चाहते हैं, लेकिन मैं गलत साबित हुआ. मैंने पहले टेस्ट से पहले जो बातें कहीं थीं, वह पूरी तरह से गलत साबित हुईं और आपने मुझे ऐसा कहते हुए दोबारा नहीं सुना होगा.'

जब विराट से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ओर से निशाना बनाए जाने को लेकर सावल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इसकी परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम ही सनसनी फैलाना है.

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग दुनिया के एक कोने में बैठकर सनसनी फैलाना चाहते हैं. उन्हें खुद इन हालात का सामना नहीं करना पड़ता. यह सबसे आसान काम होता है कि घर बैठकर ब्लॉग लिख डालो या माइक पर बोलो लेकिन मैदान में उतरकर खेलना काफी मुश्किल है.’

Advertisement
स्मिथ ने क्या कहा?

उधर भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने अभद्र व्यवहार के लिए भारत से माफी मांगी है.


स्टीव स्मिथ ने कहा, 'कई बार हम खुद में खोए रहते हैं और फिर भावनाओं में बहकर ऐसी गलती हो जाती है, कल हुई गलती के लिए मैं माफी मांगता हूं.'

कंगारुओं को चित कर विराट ब्रिगेड ने बजाया डंका, 19 महीने में लगातार 7वीं सीरीज पर कब्जा

मुरली को स्मिथ ने दी थी गाली
ये पूरा वाकया शुरू हुआ विजय के एक कैच से जब भारतीय सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जोश हेजलवुड का कैच पकड़ने का दावा किया जो टीवी अंपायर ने बाद में खारिज कर दिया. इससे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ काफी नाराज दिखे और उन्होंने मुरली विजय को भद्दी गाली दी थी.

VIDEO: राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 साल में ऐसा किया पहली बार

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेजलवुड का स्लिप में कैच उछाला जिसे विजय ने लपकने का दावा किया और जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी पवेलियन की ओर जाने लगे. लेकिन टीवी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया और भारतीय खिलाड़ियों को वापिस बुलाया गया.

Advertisement

विजय को तेजी से पैवेलियन की ओर भागते देख ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ खासे नाराज दिखे और टीवी कैमरा ने गाली देते हुए उनकी तस्वीर कैद कर ली. जिसके बाद इस पर जमकर विवाद हुआ था.

हालांकि आज भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement