Advertisement

रबाडा पर फैसले से स्मिथ हैरान, कहा- मेरा पक्ष नहीं सुना गया

स्मिथ ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन से पहले कहा कि शारीरिक संपर्क करने को लेकर ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी गई है और वह हैरान हैं कि अपील की सुनवाई के दौरान उनका पक्ष नहीं सुना गया.

स्टीव स्मिथ स्टीव स्मिथ
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 21 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पर उनके साथ कंधा टकराने के कारण लगे दो टेस्ट मैच के प्रतिबंध को हटाने के फैसले की आलोचना की है.

स्मिथ ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन से पहले कहा कि शारीरिक संपर्क करने को लेकर ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी गई है और वह हैरान हैं कि अपील की सुनवाई के दौरान उनका पक्ष नहीं सुना गया.

Advertisement

रबाडा ने दूसरे टेस्ट मैच में स्मिथ का विकेट लेने के बाद उनसे कंधा टकराया था, जिसके बाद उन पर दो टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था. रबाडा ने इसके बाद अपील की जिसके बाद उन्हें गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की मंजूरी मिल गई.

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि टीम का इस फैसले पर कोई ‘ड्रामा’ करने का इरादा नहीं है, लेकिन कप्तान स्मिथ ने क्रिकेट.कॉम.एयू वेबसाइट से कहा, ‘मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि जैसा फुटेज में दिख रहा है उसने (रबाडा) उससे जोर से मुझ पर कंधा मारा था.’

स्मिथ ने हालांकि दावा किया कि वह इससे बहुत परेशान नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा, ‘उन्होंने निश्चित तौर पर फैसला किया कि जानबूझकर संपर्क क्या था और क्या नहीं और जाहिरा तौर पर यह था. आईसीसी ने मानक स्थापित किए हैं, क्या नहीं किए? मैदान पर साफ तौर पर संपर्क हुआ था.’

Advertisement

स्मिथ ने कहा, ‘मैं अपने गेंदबाजों से नहीं कहूंगा कि वे विकेट लेने के बाद उनके (बल्लेबाजों) पास जाएं. मैं नहीं मानता कि यह खेल का हिस्सा है. लेकिन मानदंड स्थापित कर दिए गए हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement