Advertisement

ICC Awards: सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने की रेस में स्मृति मंधाना, इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर अवार्ड के लिए शार्टलिस्ट खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.

Smriti Mandhana (getty) Smriti Mandhana (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • 2021 के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर की नॉमिनी लिस्ट जारी
  • स्मृति मंधाना को भी मिली इस सूची में जगह

ICC Awards: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर अवार्ड के लिए शार्टलिस्ट खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. इससे पहले गुरुवार को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ी के वर्ग में भी मंधाना को जगह मिली थी.

Advertisement

मंधाना को इंग्लैंड के टैमी ब्यूमोंट, साउथ अफ्रीका की लिजेल ली और आयरलैंड की गैबी लुईस के साथ इस शीर्ष पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. यह पुरस्कार साल भर के दौरान महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल) में समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी को दिया जाता है. विजेता खिलाड़ी की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी.

मंधाना ने इस साल किया शानदार प्रदर्शन

बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने साल 2021 के दौरान 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.86 की औसत से 855 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज में भारतीय टीम को आठ में से छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. टीम जिन दो मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली थी, उसमें मंधाना की भूमिका काफी अहम थी. दूसरे एकदिवसीय में नाबाद 80 रन कीज्ञबदौलत भारत ने सफलतापूर्वक 158 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था. इसके बाद टी20 सीरीज के अंतिम मैच में मंधाना ने 48 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.

Advertisement

मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए थे. यह मैच ड्रॉ रहा था. उन्होंने इसी टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारत की एकमात्र जीत में 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उनकी 15 गेंदों में 29 और फिर अर्धशतकीय पारी टीम के काम नहीं आई. भारतीय टीम को इन दोनों मैचों में हार के साथ सीरीज 1-2 से गंवाना पड़ा.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मंधाना के बल्ले से काफी रन निकले. उन्होंने एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में 86 रन बनाए थे. दौरे पर खेली गए डे-नाइट टेस्ट में उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहली शतकीय पारी खेलते हुए 127 रन बनाए. वह ड्रा हुए मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई थीं.

ब्यूमोंट ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट की बात की जाए, तो वह इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी रहीं. उन्होंने इस साल 21 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.44 की औसत से 872 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और आठ अर्धशतक निकले. साउथ अफ्रीका के ली ने 19 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57.6 की औसत एवं एक शतक और सात अर्धशतकों की मदद से 864 रन बनाए.

Advertisement

आयरलैंड की गैबी लुईस ने 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 52 की औसत 624 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. लुईस ने इस दौरान आईसीसी टी20 विश्व कप यूरोपीय क्वालिफायर में जर्मनी के खिलाफ महज 60 गेंदों में नाबाद 105 रन की पारी खेल डाली थी. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाली आयरलैंड की पहली खिलाड़ी हैं.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement