Advertisement

मंधाना ने छुड़ाए अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के, जड़ा तीसरा वनडे शतक

मंधाना ने अपनी 135 रनों की शतकीय पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक शानदार छक्का लगाया है.

स्मृति मंधाना स्मृति मंधाना
तरुण वर्मा
  • किंबरले (साउथ अफ्रीका),
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा. यह  मंधाना के वनडे करियर का तीसरा शतक है. उन्होॆंने अपनी 135 रनों की शतकीय पारी में 129 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक शानदार छक्का लगाया है. यह उनके वनडे करियर का उच्चतम स्कोर है.

Advertisement

पहली भारतीय महिला- विदेशी धरती पर तीन शतक

इसके साथ ही स्मृति मंधाना विदेशी धरती पर तीन वनडे शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. उन्होंने इससे पहले 2017 में टॉन्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 106  नाबाद और 2016 में होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102 रनों की पारी खेली थी.

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था, जिसके बाद पूनम राउत और स्मृति मंधाना ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी. भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 302/3 रनों का विशला स्कोर खड़ा किया. हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 55 और वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. कप्तान मिताली राज ने 20 रन बनाए.

स्मृति मंधाना ने पूनम राउत (20) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप की उसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान मिताली राज के साथ 51 रन और हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement