Advertisement

अंडर-19 टीम में चयन नहीं होने पर इस PAK क्रिकेटर ने की खुदकुशी

पकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमिर हनीफ के बेटे ने 'अंडर-19 टीम में चयन न होने' के कारण आत्महत्या कर ली. हनीफ के सबसे बड़े बेटे मोहम्मद जारयाब ने सोमवार को आत्महत्या की, वह कॉलेज में पहले वर्ष के छात्र थे.

मोहम्मद जारयाब मोहम्मद जारयाब
अमित रायकवार/BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

पकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमिर हनीफ के बेटे ने 'अंडर-19 टीम में चयन न होने' के कारण आत्महत्या कर ली. हनीफ के सबसे बड़े बेटे मोहम्मद जारयाब ने सोमवार को आत्महत्या की, वह कॉलेज में पहले वर्ष के छात्र थे. जियो न्यूज ने हनीफ के हवाले से बताया कि उम्र के आधार पर उनके बेटे का अंडर-19 टीम में चयन नहीं हुआ, जिसके कारण वह उदास था.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, जारयाब जनवरी में लाहौर में एक अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान कराची की ओर से खेला और 'चोटिल होने के कारण उसे वापस घर भेज दिया गया' वह जाना नहीं चाहता था, लेकिन उसे भरोसा दिया गया कि टीम में उसका चयन हो जाएगा. हालांकि, बाद में 'उम्र ज्यादा होने' के आधार पर उसे टीम में नहीं चुना गया.

कोच ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया- हनीफ

हनीफ ने कहा, "मेरे बेटे को देश में अंडर-19 क्रिकेट मामले की देखरेख करने वाले लोगों और कोच ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया" उन्होंने कहा, ''मेरे बेटे पर दबाव बनाया गया. कोच के बर्ताव ने उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया. अन्य लगों के बेटों को इस प्रकार के वातावरण से बचाया जाना चाहिए.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement