Advertisement

कोरोना के बावजूद हो सकता है IPL? सौरव गांगुली ने बताया ये प्लान

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित आईपीएल अगर होता है तो छोटा होगा बशर्ते हालात में सुधार आएं.

Sourav Ganguly Sourav Ganguly
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

  • IPL के भविष्य पर फैसला महीने के अंत में लिया जाएगा
  • गांगुली ने कहा- आईपीएल अगर होता है तो छोटा होगा

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारत में लुभावनी टी-20 लीग आईपीएल का आयोजन 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है. बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ बैठक की, जहां फैसला लिया गया कि वे इस महीने के आखिर तक 'देखो और इंतजार करो' की नीति पर चलेंगे.

Advertisement

देशभर में जारी कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई. आईपीएल के भविष्य पर फैसला महीने के अंत में लिया जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित आईपीएल अगर होता है तो छोटा होगा बशर्ते हालात में सुधार आएं.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: PSL छोड़ स्वदेश लौटेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

गांगुली ने कहा ,‘15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे. IPL को छोटा करना ही होगा. कितना छोटा होगा, यह मैं नहीं कह सकता.’ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द होने और आईपीएल स्थगित होने के फैसले के एक दिन बाद गांगुली ने दोहराया कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है.

गांगुली ने कहा,‘हम आगे भी स्थिति पर नजर रखेंगे. सुरक्षा सर्वोपरि है. हमने मौजूदा हालात और सरकार के निर्देश को मद्देनजर रखकर घरेलू मैच भी स्थगित कर दिए हैं.’

Advertisement

फ्रेंचाइजी मालिकों और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आईपीएल छोटा करने समेत छह से सात विकल्पों पर बात की गई. गांगुली ने कहा,‘हमने फ्रेंचाइजी मालिकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि कैसे हो सकता है और इस समय क्या स्थिति है. फिलहाल यह स्थगित हुआ है. हम हालात की समीक्षा करेंगे.’

ये भी पढ़ें- IPL 15 अप्रैल तक टला, कोरोना वायरस के खतरे के बीच BCCI का फैसला

गांगुली ने कहा ,‘हम हर सप्ताह हालात की समीक्षा करेंगे. इस पर काम करना होगा. हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते.’

भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आए हैं और दो मौते हो चुकी है. दुनिया भर में इससे 5000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि 150000 के करीब लोग संक्रमित हैं. वैकल्पिक योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘अभी कुछ नहीं कह सकता. एक सप्ताह का समय दीजिए. देखते हैं कि क्या होता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement