Advertisement

Sourav Ganguly Birthday: 'धोनी को वाघा बॉर्डर से...', जब सौरव गांगुली के जवाब से हैरान रह गए PAK राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

एमएस धोनी ने सौरव गांगुली की कप्तानी में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक थे.

धोनी और मुशर्रफ धोनी और मुशर्रफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • एमएस धोनी ने गांगुली की कप्तानी में किया था डेब्यू
  • गांगुली ने धोनी को लेकर दिया था दिलचस्प जवाब

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज (8 जुलाई) अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ था. वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसे क्रिकेटर्स के करियर को संवारने में गांगुली का अहम रोल रहा.

गांगुली की कप्तानी में धोनी ने किया डेब्यू

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस  धोनी ने भी दादा की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. एक मौके पर धोनी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के सवाल का दादा ने काफी शानदार जवाब दिया था. गांगुली ने कहा था कि धोनी को उन्होंने वाघा बॉर्डर के पास से टीम में शामिल किया था.

Advertisement

गांगुली ने कुछ साल पहले टॉलीगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'मुझे अब भी याद है कि परवेज मुशर्रफ ने मुझसे पूछा था कि आप धोनी को कहां से लेकर आए? मैंने उनसे कहा कि वह वाघा सीमा के पास टहल रहे थे और हमने उसे अपनी टीम में शामिल कर लिया.'

धोनी की हेयर स्टाइल के फैन थे मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक थे. मुशर्रफ ने 2005-06 में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के दौरान धोनी की प्रशंसा की था. मुशर्रफ धोनी की हेयर स्टाइल के भी प्रशंसक थे और उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को बाल नहीं कटवाने की सलाह दी थी.

सौरव गांगुली का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. ओवरऑल गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट मैचों में गांगुली ने 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में गांगुली के नाम पर 41.02 की औसत से 11363 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में गांगुली के बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement