Advertisement

वीरेंद्र सहवाग की 'सेटिंग' की बात पर भड़के गांगुली, ऐसा दिया जवाब

सहवाग ने कहा था कि वह बोर्ड में सेटिंग न होने के चलते टीम के मुख्य कोच की रेस में बाजी नहीं मार सके.

सौरव गांगुली सौरव गांगुली
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग की उस टिप्पणी को मूर्खतापूर्ण करार दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सेटिंग न होने की वजह से वे कोच नहीं बन सके. सहवाग के बयान पर सवाल पूछे जाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा, 'मुझे कुछ नहीं कहना है. उन्होंने मूर्खतापूर्ण बात की है.'

सहवाग ने शुक्रवार को कहा था कि वह बोर्ड में सेटिंग न होने के चलते टीम के मुख्य कोच की रेस में बाजी नहीं मार सके. दरअसल, कोच का चयन करने वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में गांगुली भी शामिल थे. इसी समिति ने रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच चुना था.

Advertisement

सहवाग ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि बीसीसीआई में शामिल अधिकारियों का संरक्षण नहीं मिलने के कारण वह भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने से चूक गए और दोबारा इस पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे. उन्होंने बोर्ड अधिकारियों के एक वर्ग पर भी पद के लिए आवेदन करने के दौरान गुमराह करने का आरोप लगाया था. गांगुली ने इस मुद्दे पर ज्यादा बोलने से इनकार कर दिया.

इसके बाद सहवाग ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया था कि 'हर किसी को सफाई मत दो, आप इंसान हो, वॉशिंग पाउडर नहीं.'

हालांकि बाद में गांगुली ने सहवाग पर किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया. गांगुली ने ट्वीट किया, 'सहवाग मेरे लिए बहुत प्रिय हैं. जल्द ही उनसे बात करूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement