Advertisement

सौरव गांगुली IPL की तैयारियों का जायजा लेने दुबई पहुंचे, 19 सितंबर से मुकाबले

बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली 19 सितंबर से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को दुबई पहुंचे.

BCCI president Sourav Ganguly (Instagram) BCCI president Sourav Ganguly (Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • इस बार जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगा आईपीएल
  • तैयारियों का जायजा लेंगे बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष
  • पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स में

बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली 19 सितंबर से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को दुबई पहुंचे.

इस टी20 टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराया जा रहा है. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा.

Advertisement

सौरव गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ पोस्ट किया, '6 महीने में मेरी पहली फ्लाइट IPL के लिए दुबई जाना होगा... जिंदगी बदल जाती है.'

गांगुली इस तस्वीर में मास्क और चेहरे की शील्ड पहने दिखे. दरअसल, यह कोविड-19 महामारी के दौरान उड़ान के वक्त मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) का हिस्सा है. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल उन अहम अधिकारियों में शामिल हैं, जो पहले से ही दुबई में हैं.

छह दिनों तक पृथकवास में रहेंगे

सौरव गांगुली बुधवार को दुबई पहुंचे. अब अगले छह दिनों तक पृथकवास में रहेंगे और उनके 23 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में रहने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद ही बीसीसीआई आईपीएल के लिए विंडो बनाने में सफल रहा. अगर यह टूर्नामेंट नहीं होता तो बीसीसीआई को 4000 करोड़ रुपये का नुकसान होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement