Advertisement

Virat Kohli Captaincy: ‘मैंने खुद विराट से कहा था, टी-20 कप्तानी ना छोड़ें लेकिन...’, फिर बोले सौरव गांगुली

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया. सौरव गांगुली ने एक बार फिर विराट कोहली को लेकर हुए फैसले को लेकर खुलकर बात की है.

Sourav Ganguly, Virat Kohli (Getty Images) Sourav Ganguly, Virat Kohli (Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बोले सौरव गांगुली
  • 'खुद कोहली से टी-20 की कप्तानी ना छोड़ने को कहा था'

Virat Kohli Captaincy: साउथ अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. बीसीसीआई ने विराट कोहली की वनडे कप्तानी वापस ले ली है और अब टी-20 के साथ-साथ वनडे में भी रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया है. जब से विराट कोहली को कप्तानी से हटाया गया है, इस मसले पर विवाद हो रहा है. इस बीच एक बार फिर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान आया है.

सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में इस पूरे मसले को लेकर कहा कि मैंने खुद विराट कोहली से अपील की थी वो टी-20 की कप्तानी ना छोड़ें. लेकिन वो वर्कलोड की वजह से इसे छोड़ना चाहते थे. वो बिल्कुल ठीक है, विराट कोहली बहुत ही शानदार क्रिकेटर हैं. उन्होंने लंबे वक्त तक टीम इंडिया की कप्तानी की है.  

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि व्हाइट बॉल में एक ही कप्तान होना चाहिए था, इसलिए ये फैसला लिया गया. हमें नहीं पता कि आगे क्या होगा, लेकिन हमारे पास एक बढ़िया टीम है. शानदार प्लेयर्स हैं, जो जल्द ही नतीजा भी देंगे. 

Advertisement

BCCI ने ऐसे लिया कड़ा फैसला

गौरतलब है कि सौरव गांगुली की ओर से पहले भी ये बयान दिया गया था कि हमने विराट कोहली से टी-20 की कप्तानी ना छोड़ने को कहा था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को नहीं स्वीकारा. बीसीसीआई ने हाल ही में जब साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया, उसी के साथ वनडे क्रिकेट में कप्तान बदलने का भी ऐलान कर दिया. 

बीसीसीआई के फैसले को लेकर जानकारी सामने आई थी कि बोर्ड ने विराट कोहली को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि वह खुद ही पद से इस्तीफा दे दें. लेकिन विराट कोहली ने ऐसा नहीं किया था, जिसके बाद बोर्ड ने खुद ही रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का ऐलान कर दिया. 

बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि, तब विराट ने कहा था कि वह वनडे, टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते रहेंगे. विराट कोहली ने टी-20 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के साथ-साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी कप्तानी छोड़ी थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement