Advertisement

DRS मामले पर कोहली को दादा का साथ, बोले - स्मिथ पर हो कार्रवाई

गांगुली ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अंपायर ने स्मिथ को वार्निंग दी है. सौरव बोले कि स्टीव स्मिथ के खिलाफ नियमों के हिसाब से एक्शन लेना चाहिए.

कोहली को दादा का साथ कोहली को दादा का साथ
विक्रांत गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के डीआरएस के दौरान चीटिंग करने पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया है. सौरव गांगुली ने आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से ही ऐसा करती है, मैं विराट के साथ सहमत हूं कि यह गलती है और गलती बंद होनी चाहिए. गांगुली ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अंपायर ने स्मिथ को वार्निंग दी है. सौरव बोले कि अगर अंपायर को लगता है कि स्टीव स्मिथ ने चीटिंग की है तो स्मिथ के खिलाफ नियमों के हिसाब से एक्शन लेना चाहिए.

Advertisement

पहले भी ऐसा करते हैं कंगारू
सौरव गांगुली ने कहा कि यह तो सिर्फ डीआरएस की बात है, उन्होंने ऐसे ऑस्ट्रेलियाई कोचों को देखा है जो ड्रेसिंग रुम से बैठ कर यह इशारा करते हैं कि कहां पर गेंद डालनी है और कहां पर फिल्डर लगाना है. गांगुली बोले कि यह लोग कभी-कभी खेल में हद से आगे बढ़ जाते हैं, उन्हें लगता है कि यह खेल के लिए सही है.

दादा को आई सिडनी टेस्ट की याद
इस मुद्दे पर बात करते हुए सौरव गांगुली को 2008 में हुए सिडनी टेस्ट की याद आई. सौरव बोले कि सिडनी टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ था, जहां स्टीव बकनर अंपायर थे. हम पहले भी उनके खिलाफ लड़ते थे और अभी भी उनके खिलाफ लड़ना जरुरी है. 

ये भी पढ़ें -

DRS पर चीटिंग: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने माना- घबराहट में हुई गलती
आउट होने के बाद स्मिथ ने की चीटिंग तो भड़क गए कोहली

तीन दिन से ऐसा ही कर रहे थे कंगारू तभी भड़के कोहली!

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement