Advertisement

इन दो खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में गांगुली ने कोहली के लिए बताया लकी

गांगुली ने कहा, विराट कोहली की आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड की भारत के साथ तुलना मत करो. भारत के लिए उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. उनके साथ रोहित जैसा उप-कप्तान है. धोनी टीम में है. इसलिए उन्हें अच्छा सहयोग मिलेगा.

Virat Kohli Virat Kohli
तरुण वर्मा
  • कोलकाता,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली की आईपीएल की कप्तानी का वर्ल्ड कप पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वनडे कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड अच्छा है. गांगुली ने कहा कि कोहली के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन्हें दो सफल कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का साथ मिलेगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल में लगातार नाकामी से कोहली की नेतृत्वक्षमता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन, गांगुली ने कहा कि भारतीय कप्तानी पूरी तरह से भिन्न है.

Advertisement

गांगुली ने कहा, ‘विराट कोहली की आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड की भारत के साथ तुलना मत करो. भारत के लिए उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. उनके साथ रोहित जैसा उप-कप्तान है. धोनी टीम में है. इसलिए उन्हें अच्छा सहयोग मिलेगा.’

वर्ल्ड कप के इस स्टेडियम में भारत को हराना मुश्किल, 6 साल से नहीं हारे

इस 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप में हार्दिक पंड्या भारतीय अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे.

गांगुली ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या अहम भूमिका निभाएंगे. वह बेहतरीन फार्म में है. भारत के लिए वह बहुत महत्वपूर्ण होगा.’ गांगुली ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान को चुना.

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का इंग्लैंड में विश्व टूर्नामेंट में रिकॉर्ड उल्लेखनीय है. दो साल पहले उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. उसने 2009 में विश्व टी-20 भी इंग्लैंड में जीती थी. पाकिस्तान हमेशा इंग्लैंड में अच्छा खेलता रहा है.’ गांगुली ने हालांकि कहा कि कोहली की टीम को पाकिस्तान की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं रिकॉर्ड में विश्वास नहीं करता. उस दिन दोनों टीमों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. भारत की टीम बहुत अच्छी है. उसे हराना बहुत मुश्किल होगा. जिस टीम में कोहली, रोहित और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी हों उसे कमजोर नहीं कहा जा सकता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement