Advertisement

 ICC Women's WC, Sourav Ganguly: वर्ल्ड कप का सूखा खत्म करेगी टीम इंडिया? गांगुली ने दिया खास संदेश

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का यह 12वां संस्करण होने जा रहा है. भारतीय टीम अबतक 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी.

Sourav ganguly (twitter) Sourav ganguly (twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • अगले महीने न्यूजीलैंड में शुरू होगा वर्ल्ड कप
  • भारतीय टीम को पहले खिताब की तलाश

ICC Women's WC, Sourav Ganguly: भारतीय महिला टीम के आगामी दो महीने काफी अहम साबित होने वाले हैं. मिताली राज की अगुवाई वाली टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में भाग लेना है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया अबकी बार वर्ल्ड कप नहीं जीतने के सूखे को खत्म करने में सफल रहेगी. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए महिला टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

गांगुली ने कहा, 'वूमेन्स वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 30 दिन बचे हुए हैं. मैं सभी टीमों को सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं. आईसीसी को इस बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 'ऑल द बेस्ट' कहना चाहता हूं. वूमेन्स क्रिकेट काफी फला-फूला है और पिछले कुछ सालों से यह सही दिशा में बढ़ रहा है. हमने ऑस्ट्रेलिया में देखा कि कैसे टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में 86 हजार लोग मैदान पर मौजूद थे.'

दादा ने कहा, 'भारत पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था. ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत ने भाग लिया था. हमारी लड़कियों एवं लेडीज को ऑल द बेस्ट. हमलोग आपको सपोर्ट एवं बैक कर रहे हैं. आपके लिए यह काफी यादगार होने जा रहा है.'

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का यह 12वां संस्करण होने जा रहा है. पहली बार यह वर्ल्ड कप 1973 में खेला गया था. भारतीय टीम अब तक 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी थी.

Advertisement

महिला वर्ल्ड कप 2022 में कुल 8 टीमें शामिल हो रही हैं, जिसमें फाइनल समेत कुल 31 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट भी कुल 31 दिन ही चलेगा. सभी मैच 6 वेन्यू ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हेमिल्टन, तौरंगा और वेलिंग्टन होंगे. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. टॉप पर रहने वाली 4 टीम सेमीफाइनल में होंगी. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा.

टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को सीधे प्रवेश मिला है. चारों को यह एंट्री आईसीसी वूमंस चैंपियनशिप 2017-20 के तहत मिली, जबकि न्यूजीलैंड को मेजबान होने के नाते सीधे शामिल किया गया. वहीं, बाकी तीन टीमों पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए अपनी जगह बनाई.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement