Advertisement

South Africa Tour of India: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच नौ जून को नई दिल्ली में खेला जाएगा.

SA Team (@Getty) SA Team (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • साउथ अफ्रीका ने की टी20 टीम की घोषणा
  • युवा खिलाड़ी त्रिस्टन स्टब्स को मिला है मौका

भारत के खिलाफ अगले महीने होनी वाली टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में युवा खिलाड़ी त्रिस्टन स्टब्स को भी जगह मिली है, जो मुंबई इंडियंस (MI) का पार्ट हैं. खास बात यह है कि साउथ अफ्रीकी टीम पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है.

Advertisement

21 वर्षीय स्टब्स ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के टी20 चैलेंज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. उन्होंने सात पारियों में 293 रन बनाए थे, जिसमें 23 छक्के शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.12 का रहा. वह जिम्बाब्वे दौरे के लिए साउथ अफ्रीका-ए टीम का भी हिस्सा थे, जिसके बाद उन्हें मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर दिया था.

नोर्किया की भी वापसी

कूल्हे की चोट से उबरने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया के साथ ही बल्लेबाजों रीजा हेंड्रिक्स और हेनरिक क्लासेन को भी टीम में लिया गया है. नोर्किया अभी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं. पार्नेल ने भी 2017 में बाद पहली बार साउथ अफ्रीकी टी20 टीम में वापसी की है.

9 जून को होगा पहला मैच

Advertisement

केशव महाराज और टी20 रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज तबरेज शम्सी के अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम में आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी जैसे क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रस्सी वेन डर डूसेन और मार्को जानसेन भी शामिल हैं. पांच मैचों की टी20 श्रृंखला नौ जून को नई दिल्ली में शुरू होगी, इसके बाद कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून), राजकोट (17 जून) और बेंगलुरू (19 जून) में मैच खेले जाएंगे.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए SA टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement