Advertisement

Jonty Rhodes: एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर कर रहा था ये दिग्गज क्रिकेटर... मिली टूटी सीट, फिर एयरलाइन ने मांगी माफी

जोंटी रोड्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे मैच खेले. रोड्स का शुमार क्रिकेट जगत के महानतम फील्डर्स में होता है. साल 1992 के वर्ल्ड कप में इंजमाम उल हक को जिस तरह से रनआउट किया था, वो अब भी फैन्स के जेहन में है.

Jonty Rhodes Jonty Rhodes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स पिछले कुछ दिनों से भारत में थे. रोड्स ने भारत दौरे के दौरान दिल्ली से मुंबई की यात्रा का एक्सपीरियंस शेयर किया है. रोड्स ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे उन्हें मुंबई से दिल्ली की यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पहले तो मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी फ्लाइट देरी से आई. फिर विमान में चढ़ने के बाद रोड्स को पता चला कि उनकी सीट टूटी हुई थी.

Advertisement

जोंटी रोड्स ने ये भी दावा किया कि उन्हें एक छूट पत्र (waiver) पर साइन करना पड़ा. रोड्स ने कहा कि वह अगले 36 घंटों का इंतजार नहीं कर सकते थे क्योंकि उन्हें दिल्ली से मुंबई की रिटर्न फ्लाइट और उसके तुरंत बाद केप टाउन की लंबी यात्रा करनी थी. रोड्स का शुमार क्रिकेट जगत के महानतम फील्डर्स में होता है. साल 1992 के वर्ल्ड कप में रोड्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक को जिस तरह से रनआउट किया था, वो अब भी फैन्स के जेहन में है.

रोड्स ने पोस्ट में लिखी ये बात

रोड्स ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'हवाई यात्रा के दौरान मेरा बैड लक जारी है. एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली की उड़ान में 1.5 घंटे से अधिक की देरी हुई, लेकिन अब मैंने विमान में चढ़ते ही एक छूट पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए, जिसमें कहा गया है कि मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी सीट टूटी हुई है. मैं अगले 36 घंटों का इंतजार नहीं कर रहा हूं क्योंकि दिल्ली से मुंबई लौटना है और फिर केपटाउन के लिए फ्लाइट पकड़नी है.'

Advertisement

जोंटी रोड्स के पोस्ट के बाद एयरलाइन ने माफी मांगी और पूरे मामले की जांच का वादा किया. एयर इंडिया की ओर से कहा गया, 'हमें आपके अनुभव के बारे में सुनकर खेद है. निश्चिंत रहें, हम आपकी चिंताओं की पूरी तरह से जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आपकी प्रतिक्रिया आंतरिक रूप से साझा की जाए.'

ऐसा है रोड्स का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

जोंटी रोड्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे मैच खेले. रोड्स ने टेस्ट मैचों में 35.66 की औसत से 2532 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में रोड्स के नाम पर 35.11 के एवरेज से 5935 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में रोड्स ने 2 शतक और 33 अर्धशतक लगाए. रोड्स फिलहाल आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फील्डिंग कोच हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement