
India vs South Africa: भारतीय टीम इन दिनों अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहला मैच गुरुवार को लखनऊ में हुआ, जिसमें टीम इंडिया को 9 रनों से हार मिली. इसी के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
मगर इस सीरीज में एक बात गौर करने वाली है कि साउथ अफ्रीका अपने उसी स्क्वॉड के साथ उतरी है, जो दो हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप भी खेलेगी. मगर टीम इंडिया ने इस सीरीज में अपनी एकदम अलग स्क्वॉड उतारा है.
भारत की मुख्य टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई
अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरी भारतीय टीम में सिर्फ तीन ही प्लेयर ऐसे हैं, जो वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. यह प्लेयर दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर हैं. हालांकि, यह तीनों ही स्टैंडबाय में शामिल हैं.
ऐसे में अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही भारत के इस स्क्वॉड को 'बी टीम' कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि मुख्य टीम तो रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो गई है. यहां वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है.
किसकी खुली पोल और कौन रहा दमदार?
सीरीज के पहले वनडे के बाद तो यही कहा जा सकता है कि अफ्रीकी टीम दमदार नजर आ रही है. हालांकि उसने इससे पहले टीम इंडिया के खिलाफ ही टी20 सीरीज में 1-2 से हार झेली थी, लेकिन वनडे सीरीज के पहले मैच में दमदार वापसी की है.
वहीं, दूसरी ओर भारत की बी टीम की पोल खुलती नजर आई है. टीम की फील्डिंग एकदम लचर दिखी. कई कैच छोड़े और काफी ज्यादा रन भी लुटाए. गेंदबाजी में भी टीम कमजोर नजर आई. इसके बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई, तो संजू सैमसन (नाबाद 86), श्रेयस अय्यर (50) और शार्दुल ठाकुर (33) के अलावा बाकी सभी फेल नजर आए. ऐसे में बैटिंग की भी पोल खुल गई.
वनडे सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका का फुल स्क्वॉड:
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.
वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारत-अफ्रीका का फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.
रिजर्व प्लेयर: जॉर्न फॉर्टुइन, मार्को जानसेन और एंडिले फेहलुकवायो.