Advertisement

South Africa vs Afghanistan: 26 ओवर में साउथ अफ्रीका की हवा निकाली... अफगानिस्तान ने बुरी तरह रौंदकर रचा इतिहास

South Africa vs Afghanistan: अफगानिस्तान टीम क्रिकेट जगत में लगातार अपनी धाक जमाती जा रही है. उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को रौंदा था. अब वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को बुरी तरह ढेर कर दिया है.

शारजाह वनडे में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया. (@AFG) शारजाह वनडे में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया. (@AFG)
aajtak.in
  • शारजाह,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

South Africa vs Afghanistan 1st ODI at Sharjah: अफगानिस्तान टीम क्रिकेट जगत में लगातार अपनी धाक जमाती जा रही है. उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को रौंदा था. अब वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को बुरी तरह ढेर कर दिया है.

इस मुकाबले में सबसे पहले अफगानिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 ओवर में 106 रनों पर ढेर किया. इसके बाद 107 रनों के टारगेट को 26 ओवरों में ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. यह अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे में अफगानिस्तान की पहली जीत है.

Advertisement

इतिहास में पहली बार वनडे में अफ्रीका को हराया

क्रिकेट इतिहास में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यह तीसरी बार वनडे मैच खेला गया. इस दौरान अफगान टीम ने पहली बार जीत दर्ज की है. इससे पहले हुए 2 वनडे मैचों में अफ्रीकी टीम ने ही जीत हासिल की थी. इस बार दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सभी मैच शारजाह में होने हैं. अगले 2 मुकाबले 20 और 22 सितंबर को खेले जाएंगे.

अफगानी गेंदबाजों के आगे बल्लेबाज ढेर

दरअसल, इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी, स्पिनर एएम गजनफर और राशिद खान ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा.

Advertisement

इन गेंदबाजों के आगे अफ्रीकी टीम ने 36 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद वियान मुल्डर ने 52 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला और किसी तह 106 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. गजनफर ने 3 और राशिद ने 2 सफलताएं हासिल कीं.

गुलबदीन और उमरजई ने टीम को जिताया

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तानी टीम ने 4 विकेट गंवाकर 26 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि अफगान टीम की भी शुरुआत खराब रही थी और उसने 38 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. मगर अजमतुल्लाह उमरजई और गुलबदीन नायब ने टीम को संभालते हुए मैच जिताया.

गुलबदीन ने 27 गेंदों पर सबसे ज्यादा 34 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि उमरजई ने 36 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए. गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन ने 2 विकेट लिए. लुंगी एनगिडी और मार्करम को 1-1 सफलता मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement