
टीम इंडिया को 26 दिसंबर से अपने साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज करना है. इस दिन तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने तो मैच की पूरी तैयारियां कर ली हैं. अब फैंस को इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट का बेसब्री से इंतजार है. हिन्दी में लाइव कवरेज aajtak.in पर देख पाएंगे.
कोहली और द्रविड़ इस टेस्ट सीरीज को जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे, क्योंकि अब तक के इतिहास में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. दोनों टीम के बीच अब तक अफ्रीकी जमीन पर कुल 7 टेस्ट सीरीज खेली गईं, जिसमें मेजबान ने 6 में जीत हासिल की है. जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही है.
पहले टेस्ट पर रहेगा बारिश का साया
ऐसे में मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला मैच काफी अहम हो जाता है. पहले टेस्ट में दोनों टीमें जीत दर्ज कर सीरीज में मजबूत बढ़त बनाना चाहेंगी. हालांकि, पहले मैच में बारिश का भी साया रहेगा, लेकिन नतीजा निकलने की भी उम्मीद है. आइए जानते हैं फैंस इस मैच को कब और कहां देख सकेंगे...
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की कवरेज को आप aajtak.in पर फॉलो कर सकते हैं. यहां पर मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी.
सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बवुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सारेल इर्वी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डेर, एनरिक नोर्किया, कीगन पीटरसन, रसी वेन डेर दुसेन, काइल वेरीने, मार्को जेनसेन, ग्लेंटन स्टूरमन, प्रेनेलन सुब्रयन, सिसांदा मगाला, रियान रिकल्टन और डुने ओलिवियर.