Advertisement

भारत की कठिन पिचों पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने खोया आत्मविश्वास: आर्थर

भारत में टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के निराशाजनक प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्व कोच मिकी आर्थर ने आज कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारत की कठिन पिचों पर आत्मविश्वास खो दिया है.

पूर्व कोच मिकी आर्थर पूर्व कोच मिकी आर्थर
सबा नाज़/BHASHA
  • जोहांसबर्ग,
  • 01 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

भारत में टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के निराशाजनक प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्व कोच मिकी आर्थर ने आज कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारत की कठिन पिचों पर आत्मविश्वास खो दिया है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था. आर्थर ने डेली बील्ड से कहा, 'भारत में विकेट काफी कठिन है और पूरे बल्लेबाजी क्रम ने आत्मविश्वास खो दिया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी भारत में ऐसा ही हुआ था. हमें भी वहां ऐसी ही पिचें मिली जिन पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को दिक्कत आती है.' उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन को स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को विकेटकीपर के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement