Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर की फिटनेस परीक्षण के दौरान मौत

दक्षिण अफ्रीका का एक क्रिकेटर ईस्टर्न केपटाउन की अकादमी टीम के साथ ट्रेनिंग के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. माना जा रहा है कि क्रिकेटर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

लुखान्या सिकी लुखान्या सिकी
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • एलिस,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

दक्षिण अफ्रीका का एक क्रिकेटर ईस्टर्न केपटाउन की अकादमी टीम के साथ ट्रेनिंग के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. माना जा रहा है कि क्रिकेटर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

ब्रेक के दौरान अचानक हो गया बेहोश
जानकारी के मुताबिक बाइस साल का लुखान्या सिकी सोमवार को फोर्ट हारे अकादमी में फिटनेस परीक्षण में हिस्सा ले रहा था और ब्रेक के दौरान अचानक बेहोश हो गया. इस अकादमी का संचालन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मफुनेको नगाम करते हैं.

Advertisement

क्रिकेटर को कोई परेशानी नहीं थी
नगाम ने कहा, ‘वह ठीक था. उसे कोई परेशानी नहीं थी. वह उन लड़कों में शामिल था, जो 20 तक यो-यो (ब्लीप टेस्ट) दौड़ सकते थे. उसने 17 दौड़ लगाए और इसके बाद उसने अपनी शर्ट उतारी और साथियों के साथ बैठ गया. इसके बाद उसे खांसी हुई और वह बेहोश हो गया. हम उसे अस्पताल ले गए, लेकिन काफी देर हो चुकी थी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement