Advertisement

IPL 2022, Mega Auction: IPL ऑक्शन में भाग लेगा ये चैम्पियन गेंदबाज! भारत के लिए खेल चुका है दो WC

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन रोमांच से भरपूर रहने वाला है, जिसमें 8 की बजाय 10 टीमें शिरकत करती हुई दिखाई देंगी.

Sreesanth (AP) Sreesanth (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • IPL के आगामी सीजन के लिए होगी मेगा नीलामी 
  • इस नीलामी में अपना नाम दर्ज कराएंगे श्रीसंत 

IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन रोमांच से भरपूर रहने वाला है, जिसमें 8 की बजाय 10 टीमें शिरकत करती हुई दिखाई देंगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पिछले महीने दो नई टीमों अहमदाबाद एवं लखनऊ के नाम का ऐलान भी कर दिया था. अब अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए 30 नवंबर तक आठों पुरानी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है.

Advertisement

आईपीएल में खेलने का ख्वाब भारत के ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों का भी होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत का भी सपना एक बार फिर से आईपीएल में खेलने का है. इसके लिए वह आईपीएल 2022 की नीलामी में अपना नाम दर्ज कराएंगे. 

श्रीसंत ने मैदान पर वापसी के बाद आईपीएल के 14वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी में भी अपना नाम शामिल किया था. लेकिन किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया था. केरल के 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी न्यूनतम कीमत 75 लाख रुपये रखी थी.

गौरतलब है कि आईपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा था. लेकिन पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था. इसके बाद श्रीसंत ने केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी.

Advertisement

इस साल की शुरुआत में श्रीसंत ने मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए खेलते दिखाई दिए थे. विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में श्रीसंत ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए छह मुकाबलों में 13 विकेट अपने नाम किए.

एस. श्रीसंत 2007 के टी20 और 2011 के वनडे विश्व कप में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया है. टेस्ट मैचों में श्रीसंत के नाम 37.59 की औसत से 87 विकेट दर्ज हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में श्रीसंत ने 75 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सात विकेट चटकाए हैं.





 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement