Advertisement

ये हैं लंका के बुरे दिन, जिम्बाब्वे को पछाड़कर मैच हारने में अव्वल

इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो 2017 में श्रीलंका की यह 33वीं हार रही, जो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

पाकिस्तान ने श्रीलंका से 2 विकेट से जीता टी-20 मुकाबला पाकिस्तान ने श्रीलंका से 2 विकेट से जीता टी-20 मुकाबला
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के बुरे दिन चल रहे हैं. यह एशियाई टीम जीतने में नहीं, बल्कि हारने में अव्वल साबित हो रही है. पाकिस्तान के खिलाफ अबु धाबी में दूसरा टी-20 मुकाबला गंवाने के साथ ही इस टीम ने एक बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो 2017 में श्रीलंका की यह 33वीं हार रही, जो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. जिम्बाब्वे ने 2015 कैलेंडर ईयर में 32 मुकाबले गंवाए थे.

Advertisement

उधर, पाकिस्तान ने लगातार टी-20 सीरीज जीत का रिकॉर्ड बना डाला है. टी-20 द्विपक्षीय सीरीज की बात करें, तो लागातार 5 सीरीज जीतने वाली वह पहली टीम बन गई है.

1-0 विरुद्ध इंग्लैंड

3-0 विरुद्ध वेस्टइंडीज

3-1 विरुद्ध वेस्टइंडीज

2-1 v विरुद्ध वर्ल्ड इलेवन

2-0* विरुद्ध श्रीलंका

 -पाकिस्तान और श्री लंका के खिलाफ अबु धाबी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में फहीम अशरफ ने हैट्रिक ली. टी-20 में हैट्रिक लेने वाले वह पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए.

-इसके साथ ही 2017 के कैलेंडर ईयर में यह छठी हैट्रिक रही. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा हैट्रिक की बात करें, तो इससे पहले 1999 और 2013 में 5-5 हैट्रिक बनी थी.

2017 की हैट्रिक

वनडे - तस्कीन अहमद, वानिडु हसरंगा, कुलदीप यादव

टी-20 इंटरनेशनल - लसिथ मलिंगा, फहीम अशरफ

टेस्ट - माईन अली

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement