Advertisement

SL Vs Aus: मैदान श्रीलंका का और नारे ऑस्ट्रेलिया के...इतना प्यार देख खिलाड़ी भी चौंके! Video

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुश्किल वक्त में श्रीलंका का दौरा किया. वनडे सीरीज़ खत्म होने पर श्रीलंकाई फैन्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का शुक्रिया अदा किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Sri Lanka Vs Australia Series (Photo: Getty Images) Sri Lanka Vs Australia Series (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • श्रीलंका ने 3-2 से जीती है वनडे सीरीज़
  • फैन्स का रिएक्शन देख मैक्सवेल हुए इमोशनल

श्रीलंका इस वक्त आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है, वहां के लोगों के लिए एक-एक दिन काटना भारी हो रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने श्रीलंका का दौरा किया और पूरी सीरीज़ खेली. बीते दिन ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच जब सीरीज़ का आखिरी वनडे खेला गया, इसके बाद स्टेडियम में जो नज़ारा देखने को मिला वह ज़बरदस्त था.

Advertisement

कोलंबो के स्टेडियम में हज़ारों लोगों ने ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया अदा किया. पूरा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया-ऑस्ट्रेलिया चिल्ला रहा था. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट की ओर से एक वीडियो को ट्वीट किया गया है, जिसमें क्राउड ऑस्ट्रेलिया का स्पेशल तरीके से शुक्रिया अदा कर रहा है. 

श्रीलंकाई फैन्स का ऐसा रिएक्शन देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैरान हो गए. ग्लेन मैक्सवेल फैन्स का ऐसा प्यार देख इमोशनल हुए, उन्होंने कहा कि ये बहुत ही असमान्य था, मैं साथी प्लेयर्स से बात कर रहा था कि ये हमारे लिए स्पेशल फीलिंग है, हमने जिस तरह ग्राउंड का चक्कर काटा. 

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि विदेश में आपके लिए लोग चीयर कर रहे हैं, ये स्पेशल है. क्योंकि कई बार ऐसा होता है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर पर आती है, तो हम सभी के दुश्मन होते हैं. यहां ऑस्ट्रेलियाई फैन्स भी नहीं हैं, लेकिन हमें जो सपोर्ट मिला है वो स्पेशल है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बोले कि श्रीलंकाई फैन्स हमारी जर्सी पहनकर आए हैं, हमारे देश का झंडा लहरा रहे हैं ये काफी इमोशनल है. यहां के लोगों के लिए ये मुश्किल वक्त है, हम उनके साथ हैं. 

गौरतलब है कि श्रीलंका इन दिनों मुश्किलों से जूझ रहा है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दौरा रद्द नहीं किया और पूरी सीरीज़ खेलने का फैसला किया. यह श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के लिए अहम था, क्योंकि सीरीज़ से करोड़ों रुपये की कमाई भी होती है और जो इस वक्त काफी अहम है. अगर वनडे सीरीज़ की बात करें तो श्रीलंका ने इसे 3-2 से अपने नाम किया है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement