Advertisement

Asia cup 2022: श्रीलंका झेल रहा आर्थिक संकट, फिर भी एशिया कप कराने को तैयार, जानिए क्या कहा?

एशिया कब इसी साल अगस्त और सितंबर में होना है. इसकी मेजबानी श्रीलंका को करना है. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका समेत भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत 6 टीमें खेलेंगी...

India vs Sri lanka (File Photo) India vs Sri lanka (File Photo)
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • श्रीलंका की मेजबानी में होगा एशिया कप 2022
  • टूर्नामेंट अगस्त-सितंबर के बीच कराया जाएगा

श्रीलंका की आर्थिक हालत इन दिनों बेहद खराब है. वहां महंगाई आसमान छू रही है. इस देश पर अब दिवालिया होने का संकट गहराने लगा है. कोलंबो समेत कई बड़े शहरों में जनता सड़कों पर उतर आई है. इन सबके बीच श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप की मेजबानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डि सिल्वा ने 'स्पोर्ट्स तक ' से कहा कि श्रीलंका में कुछ भी गलत नहीं चल रहा है. कुछ ग्रुप हैं, जो विरोध कर रहे हैं. हम खराब मैनेजमेंट के चलते आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. यहां नागरिकों में या राजनीतिक तौर पर कोई अशांति नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया सीरीज और एशिया कप दोनों के लिए तैयार

एशिया कप पर किसी तरह के खतरे को लेकर सचिव ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता... प्रदर्शन चल रहे हैं. एशिया कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को जून-जुलाई में श्रीलंका दौरे पर आना है. इसको लेकर हमने उनसे आईसीसी की मीटिंग में भी बात की थी, तब उन्होंने दिलचस्पी भी दिखाई है. इसी तरह मुझे नहीं लगता कि एशिया कप की मेजबानी को लेकर भी कोई समस्या आएगी.' 

श्रीलंका का बांग्लादेश दौरा भी तय समय पर होगा

सचिव मोहन डि सिल्वा ने कहा, 'हकीकत यह भी है कि इस मामले में मैं भी अभी कोई पक्का वादा नहीं कर सकता, क्योंकि यह एशियन क्रिकेट काउंसिल का मामला है. इस पर उन्हें ही फैसला लेना है. हालांकि हम भी टूर्नामेंट कराने को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं. हम जानते हैं कि इन सभी चीजों को जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा. सब कुछ जल्द ही सामान्य हो जाएगा और हम इस अहम टूर्नामेंट को बेहतर तरीके से कराने में सक्षम होंगे.'

Advertisement

क्रिकेट पर आर्थिक संकट का कोई असर नहीं पड़ेगा. श्रीलंका के बांग्लादेश दौरे को लेकर सचिव मोहन ने कहा कि यह दौरा भी तय समय पर होगा. इसको लेकर भी श्रीलंका में कोई समस्या नहीं है. टी20 फॉर्मेट में एशिया कब इसी साल अगस्त और सितंबर में होना है. इसकी मेजबानी श्रीलंका को करना है. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका समेत भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और एक क्वालिफाइंग टीम खेलेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement