Advertisement

SL vs NZ Test Match: श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा 6 दिन का टेस्ट मैच, इस वजह से हुआ फैसला

साल 2008 के बाद ये पहला अवसर होगा, जब किसी टेस्ट मैच के लिए रेस्ट डे रखा गया है. 2008 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ढाका टेस्ट मैच में भी रेस्ट डे रखा गया था. उस वक्त बांग्लादेश में हुए संसदीय चुनावों के चलते ऐसा कदम उठाना पड़ा था.

Sri Lanka cricket team Sri Lanka cricket team
aajtak.in
  • गॉल (श्रीलंका),
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

टेस्ट क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. फिलहाल इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. वहीं पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है. भारतीय टीम भी अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं सितंबर में न्यूजीलैंड को श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

Advertisement

... तो इस वजह से होगा 6 दिन का टेस्ट मैच!

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 18 सितंबर से गॉल में शुरू होगा. खास बात यह है कि इस टेस्ट मैच के लिए छह दिन आवंटित किए गए हैं, जिसमें 21 सितंबर को रेस्ट डे भी शामिल है. दरअसल 21 सितंबर को श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव होना है, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. यानी गॉल टेस्ट मैच में शुरुआती तीन दिन के बाद एक रेस्ट डे होगा. फिर बाकी 22 सितंबर और 23 सितंबर को चौथे एवं पांचवें दिन का खेल होगा.

अगर ये टेस्ट मैच तीन दिन या उससे कम में ही खत्म हो जाता है तो रेस्ट डे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. देखा जाए तो साल 2008 के बाद ये पहला अवसर होगा, जब किसी टेस्ट मैच के लिए रेस्ट डे रखा गया है. 2008 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ढाका टेस्ट मैच में रेस्ट डे रखा गया था. उस वक्त बांग्लादेश में हुए संसदीय चुनावों के चलते ऐसा कदम उठाना पड़ा था. दो दशकों से अधिक समय में यह पहली बार होगा कि श्रीलंका छह दिनों के टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा.

Advertisement

इससे पहले 2001 में कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में पोया डे (पूर्णिमा) के कारण एक दिन का विश्राम रखा गया था. दो मैचों की यह सीरीज मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है, जिसका दूसरा टेस्ट 26-30 सितंबर तक गॉल में ही खेला जाएगा. पिछली शताब्दी में टेस्ट क्रिकेट के बीच में एक दिन का विश्राम आम बात थी, लेकिन अब यह प्रचलन लगभग खत्म हो गया है. इंग्लैंड में ये परंपरा 90 के दशक तक जारी रही.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने आखिरी बार साल 2023 की शुरुआत में टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे का सामना किया था, जिसे कीवी टीम ने 2-0 से जीता था. वैसे न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2019 में श्रीलंका का दौरा किया था, जिसमें टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ हुई थी और टी20 सीरीज में कीवी टीम ने 2-1 से जीत हासिल की. श्रीलंका दौरे से पहले न्यूजीलैंड की टीम ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ 9 सितंबर से एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. श्रीलंका टूर के बाद न्यूजीलैंड को अक्टूबर-नवंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. 

न्यूजीलैंड का श्रीलंका दौरा (2024)
18-23 सितंबर: पहला टेस्ट, गॉल
26-30 सितंबर: दूसरा टेस्ट, गॉल

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)
16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement