Advertisement

Sri Lanka T-20 Team, IND Vs SL: भारत के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, 3 बड़े खिलाड़ी बाहर

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का आगाज़ लखनऊ में होना है. पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा. भारत पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर चुका है.

श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान (Getty) श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • भारत और श्रीलंका के बीच होगी तीन मैच की सीरीज़
  • लखनऊ में होना है पहला टी-20 मुकाबला

Sri Lanka T-20 Team, IND Vs SL: भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. चोट के कारण अविष्का फर्नांडो समेत तीन खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है, ऐसे में टी-20 सीरीज़ से पहले ही श्रीलंका को झटका लगा है. 

टी-20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका की टीम

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निशान्का, कुशाल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप-कप्तान), दिनेश चांडीमल, दनुष्का गुनाथिलाका, कामिल मिसारा, जनिथ लियानेग, वानिंदु हसारंगा, चमाकि करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीश तिक्षाणा, जेफ्री वंडरसे, प्रवीण, जयाविकरामा, एशियन डेनिएल (मंजूरी बाकी)

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई हाल ही में टी-20 सीरीज़ में श्रीलंका के तीन खिलाड़ी चोटिल हुए, ऐसे में उन्हें भारत दौरे से बाहर होना पड़ा है. इनमें अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस शामिल हैं.

आपको बता दें कि भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेली है, जबकि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज़ खेलकर आ रही है. दोनों सीरीज़ के बीच में सिर्फ 3 दिन का ही गैप है. 
 

श्रीलंका का भारत दौरा
24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला

4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

श्रीलंका सीरीज के लिए टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

Advertisement

टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement