Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ ‘दावेदार’ के तमगे से इंग्लैंड खुश: बटलर

बटलर ने कहा, ‘जीत का दावेदार होने पर खुश हूं. इससे यह पता चलता है कि हम अच्छा कर रहे है और मुझे जीत का दावेदार होना पसंद है.’

जोस बटलर जोस बटलर
तरुण वर्मा
  • दांबुला,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज में ‘जीत का दावेदार’ माने जाने पर खुशी जताते हुए कहा उन्हें पता है कि इस देश का दौरा चुनौती भरा होगा.

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने हालांकि इंग्लैंड को चेतावनी दी कि यहां के हालात उनके लिए ‘बिल्कुल अलग’ होंगे और टीम में कुछ ‘अबूझ स्पिनर’ हैं, जो इयोन मोर्गन के बल्लेबाजों को परेशानी में डालेंगे.

Advertisement

बटलर ने कहा, ‘जीत का दावेदार होने पर खुश हूं. इससे यह पता चलता है कि हम अच्छा कर रहे है और मुझे जीत का दावेदार होना पसंद है.’

उन्होंने हालांकि कहा कि श्रीलंका में हालत मुश्किल होंगे और वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर होने से खुद को साबित करने का भी दबाव होगा.

पत्नी के कारण एक PAK खिलाड़ी को कामयाबी और दूसरे को मिला बैन

बटलर ने कहा, ‘हमें इन परिस्थितियों में श्रीलंका की चुनौती के बारे में पता है. उनकी टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं. इससे पहले इंग्लैंड के लिए श्रीलंका का दौरा बेहद ही चुनौतीपुर्ण रहा है. जब आप शीर्ष रैंकिंग की टीम होते है तो हमेशा दबाव होता है. मुझे लगता है यहां से हमें और मेहनत करने की जरूरत है.’

पिछले 40 वनडे मैचों में 30 में हार का सामना करने वाली श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से एशिया कप की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगी जहां टीम बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भी हार गई थी. टीम को एंजेलो मैथ्यूज की सेवाएं भी नहीं मिलेगी जिन्हें एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया है.

Advertisement

चोटिल होने और निलंबन के कारण एशिया कप से बाहर रहे चांडीमल ने कहा, ‘इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए यहां खेलना आसान नहीं होगा. हमारी टीम में कुछ अबूझ स्पिनर हैं. पिछले कुछ दिनों में हमने काफी मेहनत की है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement