Advertisement

Dasun Shanaka IND vs SL T20 Series: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने दासुन शनाका, एक बार फिर श्रीलंका को जिता दिया मैच

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. श्रीलंकाई टीम की जीत के हीरो कप्तान दासुन शनाका रहे जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पिछले साल एशिया कप में भी शनाका ने भारतीय टीम के जबड़े से मैच छीन लिया था.

दासुन शनाका (@BCCI) दासुन शनाका (@BCCI)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

श्रीलंका ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ 16 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है. दूसरे टी20 में श्रीलंकाई टीम की जीत के हीरो कप्तान दासुन शनाका रहे. शनाका ने पहले बल्ले से तूफानी पारी खेली. फिर मैच का आखिरी ओवर भी उन्होंने ही फेंका, जहां भारतीय टीम 21 रन नहीं बना सकी.

Advertisement

बैटिंग की बात करें तो दासुन शनाका ने 22 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल थे. शनाका के छह छक्कों में से तीन शिवम मावी के ओवर में निकले थे. शनाका ने महज 20 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया. टी20 इंटरनेशनल में किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक रहा. इससे पहले कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने 21 गेंदों पर अपने अर्धशतक पूरे किए थे.

फिर आखिरी ओवर में दिए चार रन

इस दूसरे टी20 में आखिरी ओवर में भारत को 21 रन बनाने थे. ऐसे में कप्तान दासुन शनाका ने खुद को बॉलिंग अटैक पर लगाया.  पहली दो गेंदों पर तीन रन खर्च करने के बाद तीसरी बॉल पर शानाका ने अक्षर पटेल को आउट कर दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम की जीत की उम्मीदें टूट गईं. शनाका ने उस ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम मावी को भी आउट किया. कुल मिलाकर शनाका ने आखिरी ओवर में चार रन देकर दो विकेट चटकाए.

Advertisement

क्लिक करें- सात No ball, टॉप ऑर्डर फ्लॉप... दूसरे टी20 में ऐसे चित हुई टीम इंडिया

दासुन शनाका ने दूसरे मैच के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हम बीच के ओवरों में और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे क्योंकि ओपनरों ने अच्छा प्लेटफॉर्म सेट किया था. सूर्या और अक्षर ने बेहतरीन बैटिंग की, लेकिन फिर भी हम अपना धैर्य बनाए रखने में सफल रहे. विशेष रूप से भारतीय परिस्थितियों में इस तरह के टारगेट का बचाव करना अच्छा है.'

एशिया कप में किया था यादगार प्रदर्शन

देखा जाए तो दासुन शनाका का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर बोलता है. मुंबई में हुए पहले टी20 मैच में भी दासुन शनाका ने 27 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली थी. पिछले साल के एशिया कप को कौन भूल सकता है जहां शनाका के ऑलराउंड प्रदर्शन ने भारत के हाथ से जीत छीन ली थी. उस मुकाबले में शनाका ने 33 रनों की पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी चटकाए थे.

बाद में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराकर एशिया कप 2022 का खिताब भी अपने नाम कर लिया था. देखा जाए तो भारत के खिलाफ पिछली पांच टी20 पारियों में दासुन शनाका ने 205.64 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं और वह इस दौरान सिर्फ एक बार आउट हुए.

Advertisement

शनाका की पिछली पांच टी20 पारियां (बनाम भारत)

 47* रन- 19 गेंद

 74* रन- 38 गेंद

 33* रन- 18 गेंद

 45 रन- 27 गेंद

 56* रन- 22 गेंद

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement