Advertisement

श्रीलंका दौरा: भारत का प्रैक्टिस मैच कल, रोहित पर होगी निगाहें

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रोहित का ऑपरेशन हुआ था. फिट होने के बाद उन्होंने कोई फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच नहीं खेला. लेकिन आईपीएल सीजन 10 में भाग लिया और चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए भारतीय टीम में वापसी की.

रोहित शर्मा रोहित शर्मा
केशवानंद धर दुबे
  • कोलोंबो ,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों टेस्ट की सीरीज से पहले कल श्रीलंका प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ दो दिन का अभ्यास मैच खेलने उतरेगी. इस मैच में सभी की नजरें फिट होकर टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा और केएल राहुल पर होंगी. रोहित ने आखिरी टेस्ट पिछले साल अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद घरेलू सीजन में वह इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके.

Advertisement

लंबे समय बाद टेस्ट टीम में लौटे रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रोहित का ऑपरेशन हुआ था. फिट होने के बाद उन्होंने कोई फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच नहीं खेला. लेकिन आईपीएल सीजन 10 में भाग लिया और चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए भारतीय टीम में वापसी की, जिसमें उन्होंने 300 से अधिक रन बनाए. चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को तरोताजा बनाए रखने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया था.

चोट के बाद राहुल भी दिखाएंगे दम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 7 पारियों में 6 अर्धशतक जमाने वाले राहुल कंधे के आपरेशन के बाद वापसी कर रहे हैं. कंधे की चोट के कारण वह आईपीएल, चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेल सके थे. दोनों बल्लेबाज इस अभ्यास मैच में अधिक से अधिक समय क्रीज पर बिताकर लय हासिल करना चाहेंगे, ताकि 26 जुलाई से गॉल में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह बना सके.

Advertisement

टीम में जगह के लिए होगी कड़ी टक्कर

कप्तान विराट कोहली सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों को आजमाकर पहले टेस्ट के लिए बेस्ट इलेवन तलाशना चाहेंगे. इस मैच से उन्हें अपने गेंदबाजों को परखने का मौका मिलेगा. चूंकि ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी टीम में वापसी कर रहे हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी वापसी की है, जो कंधे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट नहीं खेल सके थे. घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव का खेलना तय है.

श्रीलंका की धीमी पिचों को देखते हुए भारत अपनी स्पिन तिकड़ी उतार सकता है, जिसमें आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का साथ चाइनामैन कुलदीप यादव देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement