Advertisement

उस्मान ख्वाजा ने खिलाड़ियों को लताड़ा, बोले- हमेशा कोच की गलती नहीं होती

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का समर्थन किया है. ख्वाजा ने कहा कि उन्हें एशेज तक पद पर बनाए रखना चाहिए और खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे उन्हें कम करके नहीं आंकें.

Justin Langer and Usman Khawaja (Getty) Justin Langer and Usman Khawaja (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • उस्मान ख्वाजा ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का समर्थन किया है
  • पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर निकलकर आई थीं

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का समर्थन किया है. ख्वाजा ने कहा कि उन्हें एशेज तक पद पर बनाए रखना चाहिए और खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे उन्हें कम करके नहीं आंकें.

पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर निकलकर आ गईं, जिससे पता चला कि लैंगर का सख्त रवैया और मिजाज में बदलाव कई खिलाड़ियों को रास नहीं आता. इसके आस्ट्रेलियाई कोच पद को लेकर चर्चा शुरू हो गई.

Advertisement

लेकिन 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में लैंगर के साथ बहस करने वाले ख्वाजा ने कोच का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मीडिया के जरिए अपनी शिकायतें करने की बजाय अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए.

ख्वाजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘आपको क्या लगता है कि जेएल (लैंगर) को कैसे लगता होगा. उन्हें शायद ऐसा लग रहा होगा कि खिलाड़ी उनकी पीठ पर छुरा घोंप रहे हैं और ऐसा लगता भी है.’

उन्होंने कहा, ‘इसीलिए वह इतने अधिक निराश हैं. यह वास्तव में बहुत बुरा नजर आ रहा है. यह ऐसा है जिसका खिलाड़ियों को तुरंत समाधान निकालना चाहिए. इसे इस तरह से देखें कि हमेशा शत प्रतिशत कोच की गलती नहीं होती. खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी.’

ख्वाजा ने कहा, ‘खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और यह केवल एक व्यक्ति की बात नहीं है. इसलिए इस पर विचार करना जरूरी है.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement