Advertisement

Steve Smith 10000 Test Runs: स्टीव स्म‍िथ ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन, व‍िराट कोहली अब भी छू नहीं पाए ये आंकड़ा

Steve Smith 10000 Test Runs: स्टीव स्म‍िथ ने श्रीलंका के ख‍िलाफ खेले जा रहे टेस्ट में अपने 10 हजार रन पूरे किए. वह 10 हजारी टेस्ट रनों के क्लब में शामिल होने वाले चौथे ऑस्ट्रेल‍ियाई हैं.

Steven Smith raises his bat after becoming the fourth Australian to reach 10,000 Test runs (AP) Steven Smith raises his bat after becoming the fourth Australian to reach 10,000 Test runs (AP)
aajtak.in
  • गॉल (श्रीलंका),
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

Steve Smith Record In Sri Lanka: स्टीव स्मिथ ने इत‍िहास रच दिया है, वह 10,000 टेस्ट रन क्लब में शामिल हो गए हैं. वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले चौथे आस्ट्रेलियाई बन गए हैं, हालांकि इस महीने की शुरुआत में भारत के ख‍िलाफ वह इस उपलब्धि तक पहुंचने से चूक गए थे. स्म‍िथ ने गुरुवार को गॉल में पहली ही गेंद पर अपना 10,000वां रन बना लिया. 

Advertisement

भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपने घरेलू दर्शकों के सामने 9,999 रन पर आउट होने के बाद वह इस यादगार पल से चूक गए थे. खास बात यह है कि जो रिकॉर्ड स्टीव स्म‍िथ ने बनाया, ऐसा करतब विराट कोहली भी नहीं कर सके हैं. कोहली के 123 टेस्ट में 9230 रन हैं. 

स्म‍िथ इस श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेल‍िया की कप्तानी भी कर रहे हैं.श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती सेशन में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जैसे ही 2-137 हुआ तो स्टीव स्म‍िथ मैदान में उतरे. उन्होंने आते ही प्रभात जयसूर्या की गेंद को मिड-ऑन द‍िशा की ओर एक रन के ल‍िए खेला और 10 हजारी क्लब में शामिल हुए. इससे दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई और फिर उन्होंने अपने साथी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा से गले मिलकर खुशी मनाई. 

Advertisement

गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए सबसे पहले 10 हजार रन 
टेस्ट  क्रिकेट में 10 हजार रन के जादुई आंकड़े को सबसे पहले छूने की उपलब्ध‍ि भारत के मशहूर बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है. उन्होंने 1987 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ अहमदाबाद टेस्ट में यह कीर्तिमान रचा था. 

सबसे ज्यादा टेस्ट रन सच‍िन तेंदुलकर के नाम 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का नाम भारत के सच‍िन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. इसके बाद रिकी पोंट‍िंग (168 टेस्ट, 13,378 रन), जैक्स कैल‍िस (166 टेस्ट, 13,289 रन ), राहुल द्रव‍िड़ (164 टेस्ट, 13,288 रन ), जो रूट (152 टेस्ट, 12,972 रन) हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement