Advertisement

Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास... सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा को पछाड़ा, टेस्ट में 10 हजारी भी बने

ऑस्ट्रेलियाई टीम और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में बुधवार (29 जनवरी) से खेला जा रहा है. इस सीरीज में कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं. स्मिथ ने गॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद ओपनर उस्मान ख्वाजा और स्मिथ ने शतक जड़ दिए. इसके साथ ही कंगारू कप्तान ने एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है.

स्टीव स्मिथ. स्टीव स्मिथ.
aajtak.in
  • गॉल,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

Steve Smith and Sunil Gavaskar: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में बुधवार (29 जनवरी) से खेला जा रहा है. इस सीरीज में कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं. उन्होंने पहले ही दिन धूम मचा दी है.

Advertisement

स्मिथ ने गॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद ओपनर उस्मान ख्वाजा और स्मिथ ने शतक जड़ दिए. इसके साथ ही कंगारू कप्तान ने एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है. साथ ही लीजेंड सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनिस खान को पछाड़ दिया है.

स्मिथ ने गावस्कर और लारा को पीछे छोड़ा

दरअसल, स्मिथ का यह टेस्ट करियर का 35वां शतक रहा है. इस मामले में उन्होंने गावस्कर, लारा, जयवर्धने और यूनिस को पीछे छोड़ दिया. इन सभी दिग्गजों के नाम बराबर 34 शतक हैं. स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 7वें और दूसरे ऑस्ट्रेलियन प्लेयर बन गए हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 51 शतक जमाए हैं. इस शतक के साथ ही स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में 10 हजारी भी बन गए हैं. दरअसल, उन्होंने टेस्ट करियर में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.

Advertisement

शतक लगाकर नाबाद हैं स्मिथ-ख्वाजा

स्टीव स्मिथ टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे कंगारू प्लेयर बने हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है, जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं.

गॉल टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 330 रन बना दिए हैं. उस्मान ख्वाजा 147 और स्टीव स्मिथ 104 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि ट्रेविस हेड ने 57 रन और मार्नस लाबुशेन ने 20 रन बनाए.

गॉल टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमन, नाथन लायन और टॉड मर्फी.

श्रीलंका टीम: दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, जेफरी वेंडरसे और असिथा फर्नांडो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement