
आईपीएल सीजन 10 के रविवार को खेले गए मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराया. इस जीत के हीरो रहे आरपीएस के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट ने शानदार गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में हैट्रिक भी ली. मैच के बाद आरपीएस में उनके साथी और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने उनकी अनोखे अंदाज में तारीफ की.
स्टोक्स ने मैच के बाद एक मजेदार फोटो ट्वीट की, जिसमें जयदेव कुछ जादूगर के अंदाज में दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने चुटीले अंदाज में जयदेव की कमाल की गेंदबाजी और टीम की जीत की खुशी दिखाई. स्टोक्स का ये ट्वीट काफी मजेदार है.
गौरतलब है कि पुणे और हैदराबाद के बीच मैच में पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए थे. जिसके जवाब में हैदराबाद 136 रन ही बना सकी और 12 रन से हार गई. हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन दरकार थी. लेकिन उनादकट ने ये ओवर मेडन डाला और साथ ही लगातार तीन गेंदों पर विकेट भी चटकाए. इस अद्भुत गेंदबाजी के दम पर पुणे ने मैच अपने नाम किया.
मैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने जयदेव की तारीफ की. इन्हीं में बेन स्टोक्स भी शामिल रहे. स्टोक्स ने खुद भी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले 25 गेंद पर 39 रन की पारी खेली. इसके बाद 30 रन देकर तीन विकेट भी चटकाए. उनादकट ने भी मैच के बाद अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और महेंद्र सिंह धोनी का शुक्रिया अदा किया.