Advertisement

स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा- रवि शास्त्री और अनिल कुंबले में कोई अंतर नहीं

बिन्नी ने कहा कि अनिल कुंबले खेल के तकनीकी पहलुओं में उलझने की जगह जीत का खाका तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं.

स्टुअर्ट बिन्नी स्टुअर्ट बिन्नी
लव रघुवंशी
  • बंगलुरु,
  • 03 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया के नए हेड कोच अनिल कुंबले की पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री से तुलना करते हुए कहा कि दोनों में कोई अंतर नहीं है. दोनों ने ही जीत पर ज्यादा जोर दिया.

बिन्नी ने कहा कि अनिल कुंबले खेल के तकनीकी पहलुओं में उलझने की जगह जीत का खाका तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं.

Advertisement

ऑलराउंडर ने कहा, ‘फिलहाल उन्होंने (कुंबले ने) सिर्फ सकारात्मक चीजों की बात की है. उन्होंने कोई तकनीकी बात नहीं की, बल्कि वेस्टइंडीज सीरीज की तैयारी की बात की. सीरीज जीतने की तैयारी. तकनीकी पहलुओं पर ध्यान लगाने की जगह वह जीत का खाका तैयार करने पर अधिक ध्यान दे रहे हैं.’

बिन्नी ने कहा कि कुंबले को पता है कि उनसे किस चीज की जरूरत है क्योंकि उन्होंने उन्हें पिछले आठ साल में प्रगति करते हुए देखा है.

उन्होंने कहा, ‘मैं अनिल भाई को तब से जानता हूं जब से मैं उनके नेतृत्व में रणजी मैचों में खेलता था. उन्होंने मेरी प्रगति देखी है और मेरे खेल को काफी अच्छी तरह जानते हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement