Advertisement

Stuart Broad Retirement: स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, टेस्ट में ले चुके 600 से ज्यादा विकेट

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मैच रहने जा रहा है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 602 विकेट चटकाए हैं.

Stuart Broad (AFP) Stuart Broad (AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:00 AM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला जा रहा एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच रहने वाला है. इस पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन (29 जुलाई) की समाप्ति के बाद ब्रॉड ने रिटायरमेंट को लेकर घोषणा की.

37 साल के ब्रॉड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, 'कल या सोमवार मेरा क्रिकेट का आखिरी मैच होगा. यह एक अद्भुत यात्रा रही है. नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही. मैं अब भी क्रिकेट को उतना ही प्यार करता हूं जितना पहले करता था. यह एक अद्भुत सीरीज रही, जिसका मैं हिस्सा बना. मैं हमेशा शीर्ष पर रहकर समाप्त करना चाहता था. इस सीरीज का हिस्सा बनना सबसे अद्भुत और मनोरंजक रहा है.'

Advertisement

167 टेस्ट मैचों के साथ करियर की समाप्ति करने जा रहे स्टुअर्ट ब्रॉड हमवतन जेम्स एंडरसन के बाद टेस्ट इतिहास में 600 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज हैं. ब्रॉड ने मौजूदा एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान ट्रेविस हेड को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की थी. कुल मिलाकर वह टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट:

ख‍िलाड़ी   देश मैच विकेट 
मुथैया मुरलीधरन  श्रीलंका 133 800 
शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया 145 708 
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 183* 690
अन‍िल कुंबले भारत 132 619 
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 167* 602*

स्टुअर्ट ब्रॉड का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2007 श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में सच‍िन तेंदुलकर (200), जेम्स एंडरसन (183*), रिकी पोंट‍िंग (182), स्टीव वॉ (168) के बाद छठे नंबर पर हैं. 30 अगस्त 2006 को पाकिस्तान के ख‍िलाफ ओडीआई डेब्यू करने वाले ब्रॉड ने आख‍िरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 14 फरवरी 2016 को खेला था. ब्रॉड ने 121 वनडे इंटरनेशनल में 178 और 56 टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट लिए हैं.

Advertisement

बल्लेबाजी की बात करें तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 18 की औसत 3656 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक निकले. वहीं वनडे इंटरनेशनल में ब्रॉड के नाम पर 529 और टी20 इंटरनेशनल में 118 रन दर्ज हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर ही भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे.

स्टुअर्ट ब्रॉड से जुड़े फैक्ट 

♦ इंग्लैंड यानी अपने घर पर स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम 396 विकेट हैं. अपने घर पर वह मुथैया मुरलीधरन (493) और जेम्स एंडरसन (434) के बाद सर्वाध‍िक विकेट लेन वाले गेंदबाज हैं. 

♦ ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ ब्रॉड ने अबतक 151 विकेट लिए, जो ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ किसी इंग्लिश गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा है. ब्रॉड ने इयान बॉथम के 148 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ द‍िया था. शेन वॉर्न (195) और ग्लेन मैक्ग्रा (157) के बाद वो एशेज में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं. 

♦ डेविड वॉर्नर को ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 17 बार आउट कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार किसी बल्लेबाज को आउट के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं.

♦ स्टुअर्ट ब्रॉड ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छह बैटर्स को कम से कम 10 बार आउट किया है. किसी और गेंदबाज ने ऐसा कारनामा नहीं किया. ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टली एम्ब्रोस, कपिल देव, मैल्कम मार्शल और कर्टनी वॉल्श ने पांच बल्लेबाजों को कम से कम 10 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया था.

Advertisement

♦ 2019 से स्टुअर्ड ब्रॉड के नाम टेस्ट क्रिकेट में 169 विकेट हैं, जो कि इस अवधि में किसी भी बॉलर के लिए लिए सर्वाधिक हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement