
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पुल शॉट खेलना काफी पसंद है. वह इस शॉट से काफी रन भी जुटाते हैं, लेकिन हालिया श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित का यह शॉट उन पर ही भारी पड़ रहा है. वह इसी शॉट पर विकेट गंवा रहे हैं. ऐसे में लीजेंड सुनील गावस्कर ने रोहित को यह शॉट ठंडे बस्ते में डालने की सलाह दी है.
गावस्कर ने कहा कि रोहित को इसके बारे में सोचने की जरूरत है. आप यह बहस कर सकते हैं कि यह काफी प्रोडक्टिव शॉट है, लेकिन उनके पास सिर्फ यही शॉट नहीं है. उनके पास और भी बहुत कुछ है.
बॉलर के पास आउट करने का मौका होता है
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि जो कोई भी बॉलर थोड़ी बहुत गति से गेंद फेंकता है, वह रोहित के खिलाफ यही कहेगा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता यदि आप कुछ छक्के या चौके मारते हैं, लेकिन इस दौरान मेरे पास विकेट का एक मौका रहेगा, क्योंकि वह बॉल को हवा में खेलता है. यही कारण है कि उसे इस पर थोड़ा काम करना होगा.
पुल शॉट रोहित के फेवर में नहीं दिख रहा
यदि उसे यह लगता है कि पुल शॉट खेलने से उसे फायदा ज्यादा हो रहा है, तो वह इस शॉट को खेल सकता है. हालांकि मौजूदा समय की बात करें तो यह शॉट रोहित के पक्ष में नहीं दिख रहा है. ऐसे में मुझे लगता है कि रोहित को यह पुल शॉट ठंडे बस्ते में रख देना चाहिए, जब तक कि वह 80 90 या 100 के स्कोर तक नहीं पहुंच जाता.
रोहित को इस तरह लाहिरू ने शिकार बनाया
टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है. पहला मैच मोहाली में खेला गया था, जो भारतीय टीम ने पारी और 222 रनों के अंतर से जीता था. इस मैच में रोहित शर्मा 28 बॉल पर 29 रन बनाकर सुरंगा लकमल के हाथों कैच आउट हुए थे. लाहिरू कुमारा ने रणनीति के तहत रोहित को बॉडी के पास एंगल बनाती हुई शॉर्ट बॉल डाली थी. इस पर रोहित ने हवा में पुल शॉट खेला. वह बॉल को सही से टाइम नहीं कर पाए और कैच आउट हो गए. इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में 14 मार्च से पिंक बॉल से खेला जाएगा.