Advertisement

IND vs SL: 'पुल शॉट आपके फेवर में नहीं, तो इसे ठंडे बस्ते में डाल देना चाहिए', गावस्कर की रोहित को बेशकीमती सलाह

टीम इंडिया ने श्रीलंका को दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में पारी और 222 रनों के अंतर से हराया. अब दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में 14 मार्च से पिंक बॉल से खेला जाएगा...

Sunil Gavaskar and Rohit Sharma (Twitter) Sunil Gavaskar and Rohit Sharma (Twitter)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज
  • दूसरा टेस्ट (डे-नाइट)14 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पुल शॉट खेलना काफी पसंद है. वह इस शॉट से काफी रन भी जुटाते हैं, लेकिन हालिया श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित का यह शॉट उन पर ही भारी पड़ रहा है. वह इसी शॉट पर विकेट गंवा रहे हैं. ऐसे में लीजेंड सुनील गावस्कर ने रोहित को यह शॉट ठंडे बस्ते में डालने की सलाह दी है.

Advertisement

गावस्कर ने कहा कि रोहित को इसके बारे में सोचने की जरूरत है. आप यह बहस कर सकते हैं कि यह काफी प्रोडक्टिव शॉट है, लेकिन उनके पास सिर्फ यही शॉट नहीं है. उनके पास और भी बहुत कुछ है.

बॉलर के पास आउट करने का मौका होता है

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि जो कोई भी बॉलर थोड़ी बहुत गति से गेंद फेंकता है, वह रोहित के खिलाफ यही कहेगा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता यदि आप कुछ छक्के या चौके मारते हैं, लेकिन इस दौरान मेरे पास विकेट का एक मौका रहेगा, क्योंकि वह बॉल को हवा में खेलता है. यही कारण है कि उसे इस पर थोड़ा काम करना होगा.

पुल शॉट रोहित के फेवर में नहीं दिख रहा

यदि उसे यह लगता है कि पुल शॉट खेलने से उसे फायदा ज्यादा हो रहा है, तो वह इस शॉट को खेल सकता है. हालांकि मौजूदा समय की बात करें तो यह शॉट रोहित के पक्ष में नहीं दिख रहा है. ऐसे में मुझे लगता है कि रोहित को यह पुल शॉट ठंडे बस्ते में रख देना चाहिए, जब तक कि वह 80 90 या 100 के स्कोर तक नहीं पहुंच जाता.

Advertisement

रोहित को इस तरह लाहिरू ने शिकार बनाया

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है. पहला मैच मोहाली में खेला गया था, जो भारतीय टीम ने पारी और 222 रनों के अंतर से जीता था. इस मैच में रोहित शर्मा 28 बॉल पर 29 रन बनाकर सुरंगा लकमल के हाथों कैच आउट हुए थे. लाहिरू कुमारा ने रणनीति के तहत रोहित को बॉडी के पास एंगल बनाती हुई शॉर्ट बॉल डाली थी. इस पर रोहित ने हवा में पुल शॉट खेला. वह बॉल को सही से टाइम नहीं कर पाए और कैच आउट हो गए. इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में 14 मार्च से पिंक बॉल से खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement