Advertisement

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों के आराम लेने पर सुनाई खरी-खरी, बोले- IPL में रेस्ट क्यों नहीं लेते?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि आराम करने की बात को लेकर मैं सहमत नहीं हूं. आप भारत के लिए खेल रहे हैं. आप IPL में तो आराम लेते नहीं हैं...

Sunil Gavaskar (Getty) Sunil Gavaskar (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • कई सीनियर क्रिकेटर्स ने आराम मांगा
  • सुनील गावस्कर इन बातों से नाराज दिखे

भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों वर्ल्ड कप के मद्देनजर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. इसी दौरान सीनियर प्लेयर्स को आराम भी दिया जा रहा है. इसी बीच कहा जा रहा है कि सीनियर प्लेयर्स ने खुद भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से कहकर आराम मांगा है. 

इस आराम को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर काफी नाराज हैं. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि वह इस तरह के आराम लेने के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि खिलाड़ी आईपीएल में तो आराम नहीं लेते... फिर भारतीय टीम में खेलने पर आराम क्यों लेते हैं.

Advertisement

आराम के मामले में BCCI को देखना चाहिए

गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'आराम करने की बात को लेकर मैं सहमत नहीं हूं. आप भारत के लिए खेल रहे हैं. आप IPL में तो आराम लेते नहीं हैं. भारतीय टीम में खेलने के लिए रेस्ट लेते हैं, इस बात से मैं सहमत नहीं हूं. आपको भारत के लिए खेलना ही होगा.'

गावस्कर ने कहा, 'रेस्ट-वेस्ट की बात मत कीजिए. छोटे प्रारूप में 20 ओवरों का गेम होता है. इससे आपके शरीर पर कोई असर नहीं होता है. टेस्ट क्रिकेट में आपके शरीर और मन पर असर पड़ता है. टी20 में कुछ असर नहीं पड़ता है. यह जो आराम की बात है. इस पर बीसीसीआई को एक बार फिर से देखना होगा.'

'अच्छे कॉन्ट्रेक्ट के बावजूद आराम गलत है'

लीजेंड गावस्कर ने रहा, 'ए ग्रेड या ए प्लस ग्रेड के प्लेयर्स को भारतीय बोर्ड ने अच्छा कॉन्ट्रेक्ट दिया है. इसके अलावा हर एक मैच में पेमेंट मिलता है. ऐसी कोई सैलरी तो कोई कंपनी भी नहीं देती है. यदि आप आराम लेते हैं, तो लीजिए, लेकिन फिर बाकी चीजें भी कम करनी होंगी.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आप भारतीय टीम से खेलने के लिए कैसे आराम मांग सकते हैं. मैं इससे सहमत नहीं हूं. आप मैदान में उतरेंगे तभी तो रन बना पाएंगे, विकेट ले सकेंगे. घर बैठकर तो कुछ हो नहीं पाएगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement