
KL Rahul, Ind Vs Sa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी पहले वनडे को लेकर टिप्पणी की है. सुनील गावस्कर का कहना है कि पहले मैच के दौरान ऐसा लगा कि केएल राहुल के पास आइडिया पूरी तरह से खत्म हो गए हैं.
पहले वनडे में टीम इंडिया की हार को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि जब कोई बड़ी पार्टनरशिप होती है, तो कप्तान के पास आइडिया की कमी हो जाती है. मुझे लगता है पहले वनडे में ऐसा ही हुआ. पिच बैटिंग के लिए काफी सही थी, बैट पर आसानी से बॉल भी पहुंच रही थी.
'पार्टनरशिप के दौरान हुई चूक'
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि पार्टनरशिप के दौरान केएल राहुल को समझ नहीं आया कि किस ओर जाएं, आपके पास दो स्पेशलिस्ट बॉलर (भुवनेश्वर-बुमराह) हैं जो आखिरी ओवर्स में बॉलिंग करते हैं ऐसे में आपको उन्हें रोकना चाहिए था. सुनील गावस्कर ने हालांकि ये भी कहा कि अभी राहुल की कप्तानी की ये शुरुआत ही है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि चीज़ें आगे जाकर बदलेंगी.
तीन मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की हार हुई, साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 का स्कोर खड़ा किया था. साउथ अफ्रीका की ओर से तेंबा बावुमा, रस्सी डुसेन ने शतक जड़ा था. जबकि टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ही विकेट निकाल पाए थे.
आपको बता दें कि केएल राहुल टीम इंडिया के स्टैंड-इन कप्तान हैं. रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले चोट लग गई थी, ऐसे में वह टेस्ट और वनडे सीरीज़ दोनों से बाहर हो गए थे. इसी वजह से केएल राहुल को वनडे की कमान सौंपी गई थी. हालांकि, केएल राहुल का नाम अब टेस्ट की कप्तानी की रेस में भी है, क्योंकि विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दिया है.