
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आलोचना करने के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को फटकार लगाई है. सुनील गावस्कर ने माना कि दोनों पावरहाउस को पहले अपने-अपने देशों की स्थिति को देखना चाहिए. सुनील गावस्कर ने सलाह दी कि ये देश भारतीय क्रिकेट में हस्तक्षेप न करें और अपने यहां खेलों पर ध्यान दें.
गिलक्रिस्ट ने की थी आईपीएल की आलोचना
सुनील गावस्कर का यह बयान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट द्वारा दिए गए स्टेटमेंट के बाद आया है. एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल के बढ़ते प्रभाव पर अफसोस जताया था. गिलक्रिस्ट ने इस लुभावनी टी20 लीग के वैश्विक विस्तार को खतरनाक करार दिया था. साथ ही एडम गिलक्रिस्ट आईपीएल के बढ़ते एकाधिकार से चिंतित थे. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका और यूएई में होने वाले लीग की ज्यादार टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने खरीदी हैं.
एक वेबसाइट के लिए लिखे कॉलम में सुनील गावस्कर ने कहा, 'एक बार फिर ये बातें हो रही हैं कि आईपीएल की वजह से दूसरी टीमों के क्रिकेट कैलेंडर पर असर पड़ रहा है. जैसे ही साउथ अफ्रीका की टी20 लीग और यूएई टी20 लीग की खबर सामने आई, पुराने क्रिकेट पावरहाउसों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. आप अपने क्रिकेट के हितों को देखिए और हम क्या करते हैं उसमें हस्तक्षेप करने की कोशिश मत करें. हम अपने फायदे के हिसाब से फैसला लेंगे ना कि आप जो कहेंगे वैसा किया जाएगा.'
ऑस्ट्रेलिया को सता रहा इस बात का डर
गावस्कर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने भी अपना बिग बैश निर्धारित किया है जब उनके अनुबंधित खिलाड़ी खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। लेकिन यह उनके लिए चिंता का विषय है कि संयुक्त अरब अमीरात और साउथ अफ्रीकी टी20 लीग एक ही समय के आसपास निर्धारित हैं. ऐसे में उनके कुछ खिलाड़ियों के बिग बैश के बजाय वहां खेलने का खतरा है.'