Advertisement

Sunil Gavaskar-Shane Warne: 'शेन वॉर्न सर्वश्रेष्ठ स्पिनर नहीं', बयान पर सुनील गावस्कर ने दी सफाई, बोले- ये तुलना का वक्त नहीं

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपने बयान पर सफाई दी है. शेन वॉर्न के निधन के बाद सुनील गावस्कर ने उनकी तुलना मुथैया मुरलीधरन और अन्य भारतीय स्पिनर्स से की थी.

Sunil Gavaskar (File Pic) Sunil Gavaskar (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • शेन वॉर्न पर दिए बयान पर घिरे थे सुनील गावस्कर
  • यह वक्त किसी तुलना का नहीं है: सुनील गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन के बाद कई तरह की चर्चाएं जारी हैं. लेग स्पिन को लेकर शेन वॉर्न ने कैसे क्रांति पैदा की, इसकी बात हर कोई कर रहा है. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपने एक बयान को लेकर विवादों में हैं, जिसमें उन्होंने शेन वॉर्न की बजाय मुथैया मुरलीधरन को सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बताया था. हालांकि, अब सुनील गावस्कर ने अपने इस बयान की टाइमिंग पर खेद जताया है. 

Advertisement

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुनील गावस्कर ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि मुझसे यह सवाल किया गया था कि क्या शेन वॉर्न सर्वश्रेष्ठ स्पिनर थे, जिसपर मैंने अपनी राय रखी थी. सुनील गावस्कर ने कहा कि इस सवाल और जवाब की टाइमिंग ठीक नहीं थी. क्योंकि यह किसी तुलना का वक्त नहीं है. 
 

आपको बता दें कि सुनील गावस्कर ने एक टीवी कार्यक्रम में शेन वॉर्न पर हो रही बातचीत के दौरान एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि शेन वॉर्न बेहतरीन स्पिनर थे, लेकिन मुथैया मुरलीधरन उनकी नज़र में सर्वश्रेष्ठ थे. सुनील गावस्कर ने हवाला दिया था कि शेन वॉर्न का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर नहीं था, उन्हें भारत में भी काफी कम सफलता मिली थी.

सुनील गावस्कर का ये बयान विवादों में था, सोशल मीडिया पर फैन्स ने इस तरह के बयान और उसकी टाइमिंग पर कड़ी आपत्ति जताई थी. ऑस्ट्रेलियन और ब्रिटिश मीडिया की ओर से भी सुनील गावस्कर के इस बयान की आलोचना की गई थी. यही वजह है कि इतना विवाद होने के बाद सुनील गावस्कर को सफाई जारी करनी पड़ी. 

Advertisement

शेन वॉर्न बनाम मुथैया मुरलीधरन (आंकड़ों में) (Shane Warne vs Muthiah Muralidaran Records)

मुथैया मुरलीधरन- 
कुल टेस्ट- 133, पारी 230, विकेट 800, 
औसत 22.73, स्ट्राइक रेट 55.05
5 विकेट- 67 बार, 10 विकेट- 22 बार

शेन वॉर्न- 
कुल टेस्ट- 145, पारी 273, विकेट 708
औसत- 25.41, स्ट्राइक रेट 57.4
5 विकेट- 37, 10 विकेट- 10

शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड- बनाम भारत

मुथैया मुरलीधरन-
कुल टेस्ट- 22, पारी 32, विकेट 105
औसत 32.61, स्ट्राइक रेट 66.8
5 विकेट 7 बार, 10 विकेट 2 बार

शेन वॉर्न-
कुल टेस्ट- 14, पारी 25, विकेट 43
औसत 47.18, स्ट्राइक रेट 91.2
5 विकेट 1 बार

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement