Advertisement

Sunil Gavaskar Team India World Cup: 'यदि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतती है, तो...' सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़

इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी शामिल हैं. वर्ल्ड कप से पहले लीजेंड सुनील गावस्कर ने कहा कि यदि भारतीय टीम वर्ल्ड कप नहीं जीतती है, तो कोई बहाना नहीं चलेगा...

Sunil Gavaskar (Twitter) Sunil Gavaskar (Twitter)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

Sunil Gavaskar Team India World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां उसने अपने सभी वॉर्म-अप मैच खेल लिए हैं. इनमें एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था. अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच इसी हफ्ते दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेलना है.

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है. यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही टीम इंडिया के लीजेंड और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को वॉर्निंग देते हुए लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा है कि यदि भारतीय टीम वर्ल्ड कप नहीं जीतती है, तो कोई बहाना नहीं चलेगा. 

Advertisement

'इंडिया को टूर्नामेंट के लिए तैयार होना चाहिए'

गावस्कर ने मिड-डे के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, 'एक बात तो पक्की है. यदि भारतीय टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाती है, तो इसमें उसकी तैयारियों की कमी नहीं रहेगी. वह अपने पहले मैच से करीब तीन हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए. उन्होंने मजबूत टीमों के खिलाफ अपने वॉर्म-अप मैच भी खेले हैं. अब उन्हें टूर्नामेंट के लिए तैयार होना चाहिए.'

पूर्व कप्तान गावस्कर ने लिखा, 'पुरानी कहावत है, 'यदि आप तैयारी करने में असफल रहते हैं, तो असफल होने के लिए तैयार रहें.' मगर यह मौजूदा भारतीय टीम पर लागू नहीं होती है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से इस मैच (वॉर्म-अप) के अलावा घर में भी 6 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से चार में जीत भी मिली. इससे उन्होंने दिखाया है कि वे बड़े मैचों के लिए तैयार हैं.'

Advertisement

'बुमराह-जडेजा की गैरमौजूदगी में भी टीम की बात हो रही'

गावस्कर ने कहा, 'भारतीय टीम ने घर में और बाहर सभी जगह द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. मगर यह कई टीमों का बड़ा टूर्नामेंट है और वह लड़खड़ा रहे हैं. पहले भी ऐसा हुआ है, जब ऐसे इवेंट में टीम ठंडी पड़ी है. मगर ऐसा इस बार नहीं है, क्योंकि इस बार अनुभव के साथ युवाओं का भी शानदार मिश्रण है. भारतीय फैन्स चाहते हैं कि टीम खिताब जीतकर कप घर लाए. अच्छी बात ये भी है कि चोटिल जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में भी भारतीय टीम की बात हो रही है.'

भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान से होना है

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है. फिलहाल क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा.

भारतीय टीम सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं. जबकि दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड के बाद इस ग्रुप में एंट्री करेंगी. क्वालिफाइंग राउंड की ग्रुप-2 की विजेता और ग्रुप-1 की उप-विजेता टीम को इस ग्रुप-बी में जगह मिलेगी.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement