Advertisement

गावस्कर बोले- इसलिए शास्त्री बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच

शास्त्री ने बीसीसीआई को औपचारिक तौर पर अपना आवेदन सौंप दिया है जिसके बाद माना जा रहा है कि इस दौड़ में वह सबसे आगे निकल गए हैं.

शास्त्री और कोहली शास्त्री और कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया के उनके पूर्व साथी रवि शास्त्री भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं. शास्त्री ने बीसीसीआई को औपचारिक तौर पर अपना आवेदन सौंप दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस दौड़ में वह सबसे आगे निकल गए हैं.

कहा- शास्त्री ने टीम के कायापलट की शुरुआत की

Advertisement

गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'रवि असल में वह व्यक्ति थे,जिन्होंने 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के कायापलट की शुरुआत की (टीम निदेशक के कार्यकाल के दौरान).' उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने उन्हें टीम निदेशक के रूप में आने को कहा. इसके बाद अचानक टीम का भाग्य बदल गया. अब उन्होंने आवेदन किया है इसलिए वह वो व्यक्ति हैं जिन्हें यह पद मिलेगा.

कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों से अच्छे संबंध

अगस्त 2014 से जून 2016 तक भारतीय टीम के निदेशक रहे शास्त्री के कप्तान विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों से अच्छे संबंध हैं. शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर वनडे सीरीज जीतने के बाद 2015 वर्ल्ड कप और 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

Advertisement

इसके अलावा टीम ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतने के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीती. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, वेंकटेश प्रसाद, रिचर्ड पाइबस, डोड्डा गणेश, फिल सिमंस और लालचंद राजपूत इस पद के लिए आवेदन कर चुके हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement