Advertisement

टेस्ट से पहले पांच दिनों की छुट्टी टीम इंडिया पर पड़ी भारी: गावस्कर

गावस्कर ने कहा कि बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने सिर्फ आठ दिन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला- इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 के अलावा आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच.

टीम इंडिया (getty) टीम इंडिया (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्विंग होती गेंदों के खिलाफ गंभीरता से अभ्यास नहीं करना भारत को भारी पड़ा.

वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम को पांच दिनों का आराम मिला, जिसे खिलाड़ियों ने यूरोप में बिताया. गावस्कर ने तीन दिनों के अभ्यास मैचों की ओर इशारा करते हुए ‘इंडिया टुडे चैनल’ से कहा, ‘वह कोई तैयारी नहीं थी मैं समझ सकता हूं कि एक सीरीज खत्म होने के बाद आराम की जरूरत होती है, लेकिन एक ही बार में पांच दिनों का आराम नहीं दिया जा सकता. यह दो मैचों के बीच में तीन- तीन दिनों का हो सकता है.’

Advertisement

उन्होंने अभ्यास मैच में सभी 18 खिलाड़ियों के साथ उतरने की योजना की भी आलोचना करते हुए कहा, ‘उन्हें कम से कम दो तीन दिवसीय मैच खेलने चाहिए थे. 18 खिलाड़ियों के साथ नहीं, बल्कि 11 खिलाड़ियों के साथ. उन्हें अभ्यास मैचों को टेस्ट मैच की तरह लेना चाहिए था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भी अभ्यास मैच को रद्द किया और पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.’

गावस्कर ने अगले मैच में टीम को अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा लगता है कि विदेशी हालात में आपको अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिए. उन्हें खुद पर अच्छा करने का भरोसा होना चाहिए. मुझे इस टीम पर पूरा भरोसा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement