Advertisement

Athiya Shetty and KL Rahul Marriage: 'एशिया कप, WC सब है...', राहुल-अथिया की शादी पर बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी को लेकर अथिया के पिता और बॉलीवुड एक्टर ने खुद ही खुलासा किया है. सुनील शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि अभी राहुल के पास बिल्कुल भी समय नहीं है. उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप भी खेलना है...

KL Rahul, Athiya Shetty and Sunil Shetty (Twitter) KL Rahul, Athiya Shetty and Sunil Shetty (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

Athiya Shetty and KL Rahul Marriage: टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के अफेयर की खबरें लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं. कई बार खबरें आई हैं कि यह दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. मगर हमेशा ही यह अफवाहें साबित हुई हैं. 

मगर अब अथिया के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने खुद ही खुलासा कर दिया है कि राहुल और अथिया कब शादी करने जा रहे हैं. दरअसल, सुनील शेट्टी ने इंस्टेंटबॉलीवुड से यह बातें कहीं. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह राहुल और अथिया की शादी को लेकर खुलासा करते दिख रहे हैं.

Advertisement

जब राहुल-अथिया फैसला करेंगे तब होगी शादी

वीडियो में जब सुनील से पूछा जाता है कि अथिया और राहुल की शादी को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. इसमें क्या तैयारियां चल रही हैं. यह खुशखबरी आप कब सुनाने वाले हैं.

इस पर जवाब देते हुए सुनील शेट्टी कहते हैं, 'जैसे ही बच्चे फैसला कर लेंगे. अभी राहुल का काफी टाइट शेड्यूल है. एशिया कप है, वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी हैं. जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब. एक दिन में रेस्ट-डे पर शादी थोड़े कर सकते हैं.'

दिसंबर में हो सकती है राहुल-अथिया की शादी

बता दें कि केएल राहुल ने चोट से ठीक होकर टीम इंडिया में वापसी की है. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान बनाया गया था. यह सीरीज भारत ने क्लीन स्वीप से जीती. अब राहुल के एशिया कप में खेलना है. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. 

Advertisement

एशिया कप के बाद भारतीय टीम को इसी साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इसमें भी केएल राहुल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में राहुल के पास देखा जाए तो इस साल शादी के लिए बेहद कम समय है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल के आखिर यानी दिसंबर में राहुल और अथिया की शादी हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement