
सन ग्रुप के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के 2025 सीजन में सबसे निचले पायदान पर है. ऐसे में किसी के लिए भी यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है कि क्या यह वही टीम है जो पिछली बार आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची थी. वही, SRH जिसको लेकर यह उम्मीद की जाती है कि आईपीएल में अगर 300 रनों का बेड़ा किसी ने सबसे पहले पार किया तो वो यही टीम होगी.
लेकिन अब सवाल यह है कि काव्या मारन (सनराइजर्स हैदराबाद की CEO और सन ग्रुप के प्रमुख कलानिधि मारन की बेटी) की ' बाहुबली सेना' को, किसकी नजर लग गई है. जिस टीम ने आईपीएल के पहले मैच में चमत्कार किया, उसके सितारे गुम हो गए हैं.
आईपीएल 2025 के मैच नंबर 2 में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद की राजस्थान रॉयल्स से अपने घरेलू मैदान में भिड़ंत हुई, जहां टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए उनकी टीम ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास के 300 रन बनेंगे, पर ऐसा हो ना सका.
अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में 11 बॉल पर 24 रन बनाए. फिर पहली बार SRH की जर्सी में खेलने के लिए ईशान किशन उतरे. उन्होंने हेड के साथ 38 गेंदों पर 85 रनों की पार्टनरशिप की. ट्रेविस हेड ने 31 बॉल पर 67 रनों की पारी खेली. बाद में ईशान को नीतीश कुमार रेड्डी (30 रन), हेनरिक क्लासेन (14 गेंदों पर 34 रन) का भी साथ मिला. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना पहला मैच खेल रहे ईशान ने 45 गेंदों पर शतक पूरा किया. ईशान 46 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस मुकाबले के बाद लगा कि यह वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से कई टीमों के होश उड़ा दिए थे. ईशान किशन के आने के बाद लगा कि इस टीम की शक्ति में बढ़ी है. लेकिन उसके बाद हैदराबाद की टीम लगातार पिछड़ती गई.
आखिर हैदराबाद अब तक वैसी टीम क्यों नहीं दिख रही, जो पिछले सीजन में दिखी थी, तो इसकी वजह के लिए उनके पांच सबसे खास बल्लेबाजों का प्रदर्शन.... वहीं गेंदबाजी भी हैदराबाद की ओर से कुछ खास नहीं हो सकी है. खास बात यह है कि जिन खिलाड़ियों हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), नीतीश कुमार रेड्डी ( 6 करोड़) को हैदराबाद ने रिटेन किया, वो फ्लॉपवीर साबित हुए.
SRH के टॉप 5 बैटर का बल्ले से प्रदर्शन
1: ट्रेविस हेड का अब तक का प्रदर्शन: SRH के ट्रेविस हेड इस टूर्नामेंट में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 4 मैचों में 140 रन बनाए हैं, जिसमें 67 रन उनका हाइएस्ट है, जो स्कोर राजस्थान के खिलाफ पहले ही मैच में आया था. उसके बाद लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 47 रन बनाए. लेकिन दिल्ली के खिलाफ वो 22 तो कोलकाता संग मुकाबले में केवल 4 रन ही बना सके.
2: अभिषेक शर्मा का IPL 2025 में प्रदर्शन: SRH के इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन की एक वजह अभिषेक शर्मा का ना चल पाना भी है. वह टॉप ऑर्डर पर इस बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए आईपीएल 2025 के 4 मुकाबलों में महज 33 रन बनाए हैं. यहां उनका हाइएस्ट स्कोर 24 है, जो राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में आया था.
3: हेनरिक क्लासेन का IPL 2025 में प्रदर्शन: हेनरिक क्लासेन को आईपीएल 2025 के लिए सनराजर्स हैदराबाद की टीम ने 21 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम में रिटेन किया, लेकिन वो भी भी कुछ ऐसा नहीं कर सके हैं, जिसके लिए उनको याद किया जाए. क्लासेन के बल्ले से 4 मैचों में 125 रन आए हैं. फिनिशर माने जाने वाले क्लासेन कोई भी मैच अपने दम पर फिलहाल टीम के लिए खत्म नहीं कर सके हैं.
4: ईशान किशन का IPL 2025 में प्रदर्शन: 11.25 करोड़ रुपए खर्च कर काव्या मारन ने ईशान किशन को SRH में शामिल किया. उन्होंने पहले मैच में शतक जड़क यह बात साबित की, ईशान किशन ने 106 नॉट आउट बनाने के बाद 0, 2, 2 की पारी खेली. उन्होंने कुल मिलाकर आईपीएल 4 मैचों में 110 रन बनाए हैं.
5: रेड्डी का भी नहीं दिख रहा है दम: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने अब तक केवल बल्ले से ही अपना जौहर दिखाया है, लेकिन जो कुछ उन्होंने किया है, वो नाकाफी है. रेड्डी ने अब तक 4 मचों में 20.25 की औसत से महज 81 रन बनाए हैं.
SRH की गेंदबाजी भी निराशाजनक
SRH के मुख्य गेंदबाजों की बात करें तो उसमें पैट कमिंस और मोहम्मद शमी की गिनती होती है, लेकिन ये दोनों भी कुछ ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए अभी फिलहाल उनको याद रखा जाए. शमी ने 4 मुकाबले में 10 के इकोनॉमी रेट से 3 विकेट लिए हैं. वहीं कप्तान कमिंस ने इतने ही मैचों में 12.3 की इकोनॉमी से 3 विकेट लिए हैं. हर्षल पटेल ने 4 मैचों में 4 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2025 के टॉप 10 गेंदबाजों में अब तक कोई भी इस टीम का गेंदबाज नहीं है. यह भी एक अहम वजह है, जिस कारण यह टीम सबसे निचले पायदान पर है
SRH का अब तक आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 में अब तक प्रदर्शन पहले मैच को छोड़कर बेहद खराब रहा है. उन्होंने चार मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत हासिल की और तीन में हार का सामना करना पड़ा. इस समय SRH अंक तालिका में सबसे नीचे यानी की दसवें नंबर पर है, उनके खाते में 2 अंक हैं और नेट रन रेट -1.612 है.
पहले मैच के बाद पटरी से उतरी हैदराबाद की टीम
राजस्थान को रौंदने के बाद जब हैदराबाद की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरी तो उनका प्रदर्शन बेहद दोयम दर्जे का रहा. सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद में हुए मैच में लखनऊ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. हैदराबाद टीम ने 191 रनों का टारगेट दिया. जवाब में लखनऊ टीम ने 4 विकेट गंवाकर 16.1 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया. स मैच में निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए 26 गेंदों में 70 रन बनाए, जिससे SRH की हार हुई.
तीसरे मैच में मिचेल स्टार्क बने मुसीबत
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आईपीएल में तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 मार्च को विशाखापत्तमन में हुआ, जहां SRH को 7 विकेट से हार मिली। इस मैच में मिचेल स्टार्क ने SRH के खिलाफ 5 विकेट लिए, जिससे उनकी टीम को जीत मिली. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 164 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में दिल्ली ने 3 विकेट गंवाकर 16 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. टीम के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 26 गेंदों में फिफ्टी जड़ी.
चौथे मैच में KKR ने SRH को हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, SRH ने इस आईपीएल सीजन 2025 का चौथा मैच खेला. जहां उनको 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के 29 गेंदों पर 60 और अंगकृष रघुवंशी की 32 रनों पर 50 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 200/6 का स्कोर बनाया. कोलकाता की ओर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 38 तो रिंकू सिंह (32 नाबाद) ने भी रंग जमाया.
इसके बाद कोलकाता की टीम के वैभव अरोड़ा ने शुरुआत से कमिंस एंड कंपनी की ऐसी कमर तोड़ी कि उनको संभलने का मौका नहीं मिला. ट्रेविस हेड (4), अभिषेक शर्मा (2), ईशान किशन (2) फ्लॉप रह. वहीं हेनरिक क्लासेन (33), कामिंडु मेंडिस (27) भी संघर्ष करते दिखे. हेनरिक क्लोसन को जब वैभव अरोड़ा ने 112/7 के स्कोर पर आउट किया तो उसके बाद SRH के जीत के रास्ते लगभग बंद ही हो गए.