Advertisement

Super Over in World Cup History: बाउंड्री काउंट या सुपर ओवर... जानिए फाइनल-सेमीफाइनल मैच टाई हुए तो क्या होगा?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं. यह टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर होगी. जबकि चौकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी.

रोहित शर्मा और विराट कोहली. (Getty) रोहित शर्मा और विराट कोहली. (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

Super Over in World Cup History: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक मुकाबलों के साथ सेमीफाइन में एंट्री कर चुका है. मगर अब तक फैन्स को एक बात का मलाल रहा है कि कोई भी मुकाबला टाई नहीं हुआ और उन्हें सुपर ओवर का रोमांच देखने को नहीं मिला.

मगर फैन्स को अब भी इस वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर या आखिरी बॉल पर मैच विनिंग रन बनाने या मैच टाई होने वाले रोमांच का इंतजार है. बता दें कि यदि मैच और उसके बाद सुपर ओवर टाई होता है, तो फैन्स को पिछली बार की तरह बाउंड्री काउंट जैसा विवादित नियम देखने को नहीं मिलेगा.

Advertisement

पिछला वर्ल्ड कप फाइनल रहा था बेहद रोमांचक

दरअसल, पिछले यानी 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल काफी रोमांचक रहे थे. पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया वो फाइनल मुकाबला टाई हो गया था. इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर खेला गया था.

अंग्रेजों ने काटा पाकिस्तान का टिकट, वर्ल्ड कप से बाहर होते ही छलका बाबर का दर्द

यह वनडे क्रिकेट इतिहास का भी पहला सुपर ओवर रहा था. बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 फाइनल के बाद वनडे इंटरनेशनल में 2 और मुकाबले टाई हुए थे, जिसमें सुपर ओवर कराए गए थे. मगर रोमांच ने सुपर ओवर में भी पीछा नहीं छोड़ा. दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर भी टाई हो गया था. इसके बाद बाउंड्री काउंट नियम के अनुसार मेजबान इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. तब यह नियम काफी विवादास्पद रहा था. जिसे अक्टूबर 2019 में हटा दिया गया था.

Advertisement
2019 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड टीम बनी थी चैम्पियन.

यानी इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला और उसके बाद सुपर ओवर टाई होता है, तो बाउंड्री काउंट नियम लागू नहीं होगा. ऐसे में फैन्स के बीच यह सवाल जरूर होगा कि आखिर पिछले वर्ल्ड कप जैसा समीकरण इस बार भी बना और फाइनल मैच और फिर सुपर ओवर भी टाई होता है, तो क्या होगा? किस तरह विजेता घोषित किया जाएगा? आइए जानते हैं इसके बारे में...

इस बार फैन्स को मिल सकता है डबल रोमांच

फैन्स को बता दें कि यदि वर्ल्ड कप का कोई सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबला टाई होता है, तो उसमें सुपर ओवर कराया जाएगा. यदि सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो उस स्थिति में फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा. यह सुपर ओवर तब तक होंगे जब तक कोई एक टीम नहीं जीत जाती. इस तरह यदि इस बार नॉकआउट स्टेज में कोई मैच टाई होता है, तो फैन्स को दोगुना रोमांच देखने को मिलेगा.

वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का समीकरण

पहला सेमीफाइनल

भारत Vs न्यूजीलैंड     -   मुंबई (वानखेडे़ स्टेडिम)  - 15 नवंबर

दूसरा सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका Vs ऑस्ट्रेलिया   -   कोलकाता (ईडन गार्डन्स)  - 16 नवंबर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement