
Suresh Raina: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का रविवार को निधन हो गया था. वह लंबे वक्त से कैंसर बीमारी से पीड़ित थे. अब रैना ने अपने पिता के निधन पर इमोशनल ट्वीट किया है.
रैना ने लिखा, 'पिता को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. कल अपने पिता के निधन पर मैंने अपना सपोर्ट सिस्टम और अपनी ताकत का स्तंभ भी खो दिया. वे अंतिम सांस तक सच्चे योद्धा थे. आप शांति से आराम करें पापा. आपकी हमेशा कमी खलेगी.'
त्रिलोकचंद रैना भारतीय सेना का पार्ट रहे थे और उन्हें बम बनाने में महारत हासिल थी. त्रिलोकचंद रैना का पैतृक गाँव 'रैनवारी' था, जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में स्थित है.1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था. इसके बाद पूरा परिवार मुरादनगर कस्बे में आकर बस गया.
सुरेश रैना के पिता की मासिक आय दस हजार रुपए थी, ऐसे में वह अपने बेटे को उच्च क्रिकेट कोचिंग की फीस देने में असर्थ थे. जल्द ही त्रिलोकचंद की परेशानी दूर हो गई, जब साल 1998 में रैना को 1998 में लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला हुआ.
सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता उन सैनिकों के परिवारों की देखभाल करते थे, जिनका निधन हो गया था. वो इन परिवारों की आर्थिक रूप से मदद करते थे. साथ ही, इस बात का ध्यान रखते थे कि उन्हें वे सुविधाएं मिले, जिसके वो हकदार हैं.
सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया था. आगामी आईपीएल नीलामी में सुरेश रैना पर भी बोली लगनी है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में रैना का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रहेगा.