
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन में कमेंट्री के फील्ड में अपना डेब्यू करने जा रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बुधवार को अपने बेटे रियो का बर्थडे मनाया. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस बार किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में आईपीएल में हिन्दी कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे.
सुरेश रैना इस वक्त मालदीव में हैं और अपने बेटे रियो का जन्मदिन मना रहे हैं. सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका ने बुधवार को बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
सुरेश रैना ने अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे रियो. अभी भी विशअवास नहीं होता कि तुम दो साल के हो गए हो. तुमको पाकर हम काफी खुशनसीब महसूस करते हैं. सुरेश रैना के अलावा उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी रैना ने भी बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज़ शेयर कीं, जिसमें दोनों की बेटी ग्रेसिया भी साथ है.
बता दें कि सुरेश रैना 26 मार्च से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग में एक नई पारी का आगाज़ शुरू करने जा रहे हैं. वह टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ हिन्दी कमेंट्री करते हुए नज़र आएंगे.
इस आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने के बाद सुरेश रैना ने ऑक्शन में जाने का फैसला किया था, लेकिन वह बिक नहीं पाए थे.
सुरेश रैना को आईपीएल का लीजेंड माना जाता है, यही कारण है कि उन्हें मिस्टर आईपीएल कहते हैं. सुरेश रैना के नाम 205 आईपीएल मैच में 5528 रन हैं. रैना ने एक शतक, 39 अर्धशतक भी जमाए हैं.