
Suryakumar Yadav criticized himself: "अगर मैं ओनेस्ट (ईमानदार) हूं तो.. मुझे पता है मेरे वनडे के नंबर्स बिल्कुल खराब हैं और इसमें कोई शर्म नहीं है बोलने में...सबको पता है". ये बातें भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 83 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बाद कहीं. सूर्या ने मैच में 44 गेंदों पर 10 चौकों और 3 विशालकाय छक्के भी जड़े. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 188.63 का रहा. सूर्या को उनकी इस पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया.
गुयाना के प्रोविडेंस में खेला गया यह मैच भारत के लिए करो या मरो वाला था, जिसे जीतना हर हाल में टीम इंडिया के लिए अहम था. ऐसे में इस टी20 मैच में वेस्टइंडीज को भारत ने 7 विकेट से से हरा दिया. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत की पहली जीत रही. हालांकि टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे बनी हुई है.
सूर्यकुमार यादव (83) के अलावा मैच में तिलक वर्मा (49 नाबाद) ने तूफानी बल्लेबाजी की. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/5 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 13 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने विजयी छक्का जड़ा. इसके लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा, क्योंकि क्रिकेट फैन्स को लगा कि तिलक वर्मा अपनी फिफ्टी जड़ सकते थे.
तिलक के साथ मेरी अच्छी ट्यूनिंंग: सूर्यकुमार यादव
बहरहाल, मैच के बाद प्रेजेंटेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने अपने फॉर्म को लेकर बात की. उन्होंने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, " पावरप्ले में मेरा बने रहना बहुत जरूरी था. टीम चाहती थी कि मैं ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करुं. मैंने स्कूप्स स्ट्रोक्स की बहुत प्रैक्टिस की, मुझे ऐसा करना पसंद है."
तिलक के साथ बल्लेबाजी करने पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, " हमने लंबे समय तक एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी की है. हम दोनों एक-दूसरे को समझते हैं. यह वो दिन था जब हम दोनों मैच्योरिटी के साथ बल्लेबाजी करें. वो काफी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहा था, इससे मुझे भी बल्लेबाजी करने में मदद मिली."
मेरा वनडे फॉर्म खराब हैं, इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं: सूर्या
बहरहाल, हाल फिलहाल का दौर देखा जाए तो पहली बार किसी क्रिकेटर ने अपने आप की आलोचना की है. सूर्य कुमार यादव ने मैच के बाद अपने वनडे फार्म की आलोचन की. सूर्या ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मेरे वनडे के नंबर बहुत खराब हैं और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है. ईमानदार होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह बात हर कोई जानता है, पर जरूरी यह है कि इसमें सुधार कैसे किया जाए”.
क्लिक करें: हार्दिक पंड्या ने नहीं करने दी तिलक वर्मा को फिफ्टी! हुए भयंकर ट्रोल
सूर्या ने आगे कहा, "“रोहित और राहुल सर ने मुझसे कहा है कि यह वह प्रारूप है जिसमें मैं ज्यादा नहीं खेलता इसलिए तुम्हें इसे और अधिक खेलना होगा और इसके बारे में सोचना होगा."
कोच राहुल द्रविड भी सूर्या के वनडे फॉर्म की आलोचना
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्या कुमार यादव के बल्ले से 19, 24, 35 रन आए थे. फिर टी20 सीरीज में भी उन्होंने शुरुआती दो वनडे मैचों में भी महज 21 और 1 रन की पारी खेली थी. खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने माना था कि जिस तरह का फॉर्म सूर्या का टी20 में रहता है, वैसा क्लास वो वनडे में नहीं दिखा सके हैं. राहुल ने इस दौरान कहा था कि सूर्या वनडे के शानदार बल्लेबाज हैं.
क्लिक करें: कुलदीप यादव ने बनाया जबरा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में झटके सबसे तेज 50 विकेट
सूर्यकुमार यादव का वनडे vs टी20 फॉर्म
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल हुई वनडे सीरीज में भी सूर्या लगातार तीन बार 0 पर आउट हुए थे. सूर्या ने 26 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 24.33 के एवरेज से 511 रन बने हैं. वहीं इसके उलट 51 टी20 में उन्होंने 45.64 के एवरेज से 1780 रन बनाए हैं. ऐसे में साफ है कि सूर्या टी20 में ज्यादा गरजते हैं. सूर्या ने महज एक टेस्ट मेच खेला है. फरवरी 2023 में नागपुर में हुए इस टेस्ट मैच में उनके बल्ले से केवल 8 रन निकले थे. इसके बाद सूर्या को दोबारा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता, बोले सूर्यकुमार यादव
सूर्या ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, टीम मैनेजमेंट ने उनसे वनडे फॉर्मेट में अपना समय लेने को कहा है. वह ऐसा करने की भी कोशिश कर रहे हैं. सूर्या ने कहा ''वनडे वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास 7-8 मैच हैं. यह एक टीम की तैयारी के लिए पर्याप्त है. उससे पहले हमारा एक कैंप भी है, जहां सभी खिलाड़ी जुटेंगे. जहां सभी एक साथ समय बिताएंगे, ताकत और कमजोरियों को समझेंगे. हम वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेंगे. '' इस दौरान सूर्या ने यह भी कि कहा कि वह अपने रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचते हैं. जब मैं 47 या 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहा होता हूं, तब भी मैं टीम की आवश्यकता के अनुसार खेलता हूं.
क्लिक करें: सूर्या ने लगाया छक्कों का शतक, रोहित-विराट टॉप 10 में शुमार, देखें पूरी रिकॉर्ड लिस्ट
तिलक वर्मा भविष्य के स्टार बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव
अपनी नाबाद 49 रन की पारी से एक बार फिर प्रभावित करने वाले तिलक वर्मा के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि इस युवा खिलाड़ी ने अपनी उम्र के हिसाब से काफी परिपक्वता दिखाई है. सूर्या ने उन्हें स्टार कह दिया.
सूर्या ने लगाया छक्कों का शतक, बने तीसरे भारतीय
इस मैच में सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. वह ओवरऑल ऐसा करने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. उन्होंने 182 छक्के जमाए हैं. उसके बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (173) हैं.
रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में बतौर भारतीय विराट कोहली का नंबर है. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 117 छक्के जड़े हैं. सूर्यकुमार के 101 छक्के हैं. फिर तीसरे नंबर पर एरोन फिंच (125), चौथे नंबर पर क्रिस गेल (124), पांचवें नंबर पर पॉल स्ट्रिलिंग (123), छठे नंबर पर इयोन मोर्गन (120) हैं. ओवरऑल टैली में सातवें नंबर पर विराट कोहली (117 ), आठवें नंबर पर जोस बटलर (113), नौवें नंबर पर एविन लेविस (111), दसवें नंबर पर कोलिन मुनरो (107) हैं. फिर इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल (106), डेविड मिलर (106), डेविड वॉर्नर ((105) हैं. अब सूर्यकुमार यादव ((101) शामिल हो गए हैं.