Advertisement

Suryakumar Yadav India vs New Zealand: वनडे में फ्लॉप सूर्यकुमार यादव टी20 में मचाएंगे धमाल..? लगा चुके अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की क्लास

आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना जादू नहीं दिखा सके. सूर्यकुमार ने पिछले 5 वनडे मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं. मगर टी20 में उन्होंने इसी साल शतक जमाया है. सूर्या अपने वनडे रिकॉर्ड की भरपाई टी20 में करने के लिए तैयार हैं.

ICC T20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Getty) ICC T20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Getty)
aajtak.in
  • रांची,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

Suryakumar Yadav India vs New Zealand: भारतीय टीम के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव अब टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार का वनडे में बल्ला अभी बेहद खामोश है. उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली, जिसमें टी20 वाला जादू नहीं दिखा सके.

सूर्यकुमार ने पिछले 5 वनडे मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं. वनडे में सूर्या का ओवरऑल रिकॉर्ड भी बेहतर नहीं है. उन्हें अब तक 20 वनडे मैचों में मौका मिला है, जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. इन मैचों में सूर्या ने 28.86 की औसत से सिर्फ 433 रन बनाए हैं.

Advertisement

सूर्या इस साल टी20 में जमा चुके हैं शतक

मगर अब सूर्यकुमार अपने वनडे रिकॉर्ड की भरपाई टी20 में करने के लिए तैयार हैं. उन्हें आज (27 जनवरी) रांची में होने वाले सीरीज के पहले टी20 मैच में मौका मिलना तय है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 मैच में धमाल मचाकर फैन्स को कायल करने के लिए बेताब हैं.

इसका सबूत ऐसे भी देख सकते हैं कि सूर्यकुमार टी20 बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं. साथ ही उन्होंने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 में शतक भी जमाया है. सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई इस साल की पहली तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक नाबाद शतक (112) और एक फिफ्टी (51) जमाई थी. उन्होंने तीन मैचों में कुल 170 रन बनाए थे.

सूर्यकुमार का क्रिकेट करियर

Advertisement

20 वनडे मैच -  433 रन,  2 फिफ्टी
45 टी20 इंटरनेशनल मैच - 1578 रन, 3 शतक

रांची में होगा टी20 सीरीज का पहला मैच

बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसका आगाज आज (27 जनवरी) होगा. सीरीज का पहला टी20 मैच रांची में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें -

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनेर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement